विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई
छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा विशाल चुनरी यात्रा सृष्टि माता मंदिर से बड़ी मात्रा बड़ी माता मंदिर में मातृशक्तियों के द्वारा 21 मीटर की चुनरी माता रानी के चरणों में भेंट किया गया इस कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के बहनों ने बड़ी संख्या में आकर इस कार्यक्रम को तुलजा भवानी का आकर्षक बैंड ढोल ने दिव्यता भव्यता और लाल रंग की साड़ी में मातृशक्तियों ने कार्यक्रम को विशाल बनाया इसमें मुख्य रूप से हमारी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह भाई साहब एवं विभाग मंत्री ऋषिराज जी बैस संयोजक हिमाचल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष बादल साहू नगर अध्यक्ष रविराज सिंह अरविंद कुशवाह मातृशक्ति में प्रांत से कीर्ति रघुवंशी जिला संयोजिका श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा सोनम अहिरवार विजया यादव पारुल पांडे कांता ठाकुर रानू साहू पारुल यादव दीपमाला रेखा चौरे लीला बजोलिया पूजा चंद्रवंशी किरण सोनी प्रीति वर्मा सहित बडी तादात में मातृशक्तियां व दुर्गा वाहिनी की बहनें उपस्थित रही! राम मंदिर में सभी ने अपने-अपने विचार रखें और राजगीर लड्डू चाय एवं साबूदाना खिचड़ी खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया मातृशक्ति जिला संयोजिका नेहा वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया!