Type Here to Get Search Results !

*सोनाखार स्कूल में हुआ "भविष्य से भेंट" का आयोजन*

0

       मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

*सोनाखार स्कूल में हुआ "भविष्य से भेंट" का आयोजन*

उग्र प्रभा समाचार,छि़दवाड़ा :आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखार में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त कलेक्टर महोदया श्रीमती अंकिता त्रिपाठी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक,कवि,रंगकर्मी एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री विजय आनंद दुबे उपस्थित हुए।जिन्होंने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से मोटिवेट किया तथा  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में  मुख्य अतिथि श्रीमती अंकिता त्रिपाठी ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में *बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति हेतु प्राणपण प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।*


कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विजय आनंद दुबे ने *''जिस जिसने अप्रैल में की पढ़ाई उस उसने बेहतर सफलता पाई''* विषय पर रोचक अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.ए.पी.अब्दुल कलाम साहब,पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री,लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों के अध्ययन काल की प्रेरक घटनाएँ सुनाकर छात्र-छात्राओं को नियमित पढ़ाई  हेतु अभिप्रेरित किया।इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक श्रीमती भावना शर्मा के स्कूल चलें हम की महत्ता प्रतिपादित करते हुए विद्यालय में नियमित उपस्थित होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा चौरसिया ने की और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक पुरुषोत्तम राऊत ने किया।आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती  नीलेश शर्मा ने किया ।

प्रवेशोत्सव के तहत आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ