श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा इकाई की मासिक बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा//उग्र प्रभा //
श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा इकाई की बैठक का आयोजन स्थानीय वी आई पी रोड इंडियन कॉफी हाउस में दिनांक 21, 04, 2025 , दिन सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज सोनी की अध्यक्षता में व पदाधिकारीयों की मौजूदगी में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत पांडे, महासचिव मनोज साहू, कोषाध्यक्ष राजेश उइके की सहमति से जिले के 4 उपाध्यक्ष, 4 सचिव व 4 संयुक्त सचिव एवं 12 कार्यकारिणी सदस्य को नियुक्त किया गया। सर्वप्रथम उपाध्यक्ष पद के लिए छिंदवाड़ा से राम प्रकाश रघुवंशी व बिजजू घले नियुक्त किये गये व चौरई तहसील से उपाध्यक्ष जयविंद डेहरिया,वअमरवाड़ा से निलेश डेहरिया उग्र प्रभा संपादक उपाध्यक्ष बनाएं गये। इसी क्रम में सचिव पद के लिए छिंदवाड़ा से मनीष घोरसे ,निभा सेंगर, व पुष्पराज टांडेकर को नियुक्त किया गया। साथ ही भीष्म राय को तहसील जुन्नारदेव सचिव नियुक्त किया गया। संयुक्त सचिव जितेंद्र वर्मा व प्रदीप पांडे चौरई रवि शंकर पहाड़े छिंदवाड़ा योगेश तरमले मोहखेड संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया जुन्नारदेव ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा परासिया ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंग उर्फ पिंटू कार्यकारिणी सदस्य में मारुति लाल विश्वकर्मा, गुरु प्रसाद सोनेकर, मोहम्मद साद, सुशील विश्वकर्मा, विकास राजपूत, सौरभ भटनागर, ललित रघुवंशी, जगदीश पाल, दीपक सोनी, दीक्षा जैन, मनोज चंद्रवंशी, सादिक मंसूरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में निम्न बातों को लेकर संगठन के नियमों व विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई किसी भी परिस्थितियों में सभी अपनी एकजुट का परिचय दें और पत्रकार के हित में कार्य करें समाज का आईना बनकर सही खबरें प्रमाणित होने पर ही प्रकाशित करें पत्रकार को प्रदान की जाने वाली संपूर्ण सुविधा के लिए संगठन शासन प्रशासन को अवगत कराएगा और शासन प्रशासन से श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों के वाहनों से टोल टैक्स ना लिए जाने की भी बात करेगा बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई छिंदवाड़ा के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई जिला छिंदवाड़ा में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । *एड.देवेंद्र वर्मा जिला संवाददाता छिंदवाड़ा*