जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कलेक्टर श्री सिंह के नवाचारों का परिणाम, शिक्षकों ने किया कलेक्टर श्री सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी का सम्मान
छिन्दवाड़ा // उग्र प्रभा
छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभाकक्ष में आज एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल का जिले के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित प्राचार्यों और शिक्षकों से चर्चा करते हुए जेईई परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की और सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि जिले के शासकीय विद्यालयों से चयनित 43 विद्यार्थी एडवांस परीक्षा के लिए पात्र हैं, वहीं 127 विद्यार्थी ऐसे हैं जो शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को भविष्य में और बेहतर परिणाम लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। साथ ही कुछ प्राचार्यों द्वारा प्रस्तुत नवाचार प्रस्तावों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने भी शासकीय विद्यालयों की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि जेईई में आए बेहतरीन परिणामों की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय ने भी मांगी है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों ने कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समय-समय पर प्रदान किए गए मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री एवं समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री पी.एल. मेश्राम, श्री डी.पी. डेहरिया, श्री अशरफ अली, श्री अवधूत काले, श्री दिलीप कुमार ढोके, श्री के.के. पाटील सहित लगभग 100 प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे जिला संवाददाता एड. देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा