Type Here to Get Search Results !

मटके का पानी पीना बहुत फायदेमंद

0

 मटके का पानी पीना बहुत फायदेमंद 


(मयंक डहेरिया वरिष्ठ पत्रकार हैदराबाद) 

1 - विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी में मटके का पानी जितना ठंडा और सुकूनदायक लगता है, स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद भी होता है। इसका तापमान सामान्य से थोड़ा ही कम होता है जो ठंडक तो देता ही है, पाचन की क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है।

2 - मटके के पानी पीने वालो को कैंसर की बीमारी का खतरा नही रहता। घड़े का पानी गले से संबंधी बीमारियों से बचा कर रखता है और यह हमको जुकाम खांसी की परेशानी से भी बचाता है।

3- मटके का पानी पीने से पीएच संतुलन सही होता है। मिट्टी के क्षारीय तत्व और पानी के तत्व मिलकर उचित पीएच बेलेंस बनाते हैं जो शरीर को किसी भी तरह की हानि से बचाते हैं और संतुलन बिगडऩे नहीं देते।

4- मटके का पानी प्राकृतिक तौर पर ठंडा होता है, जबकि फ्रिज का पानी इलेक्ट्रिसिटी से ठंडा होता है जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता हैमटके से आपकी बिजली की बचत भी होती है, और इसका सबसे बड़ा फायदा हमारे उन गरीब भाई बहनों को होगा जो इतनी  कडी धूप में अपना पसीना बहा कर मटका तैयार करते हैं।उन्हें भी आथिर्क लाभ होगा।

 5- अगर आप दमा के रोगी हैं, तो भी मटके का पानी पिएं। लकवा पेशेंट्स को भी मटके का पानी नियमित तरीके से गर्मी में पीना चाहिए। इससे उनको फायदा मिलेगा। आप प्रकृति के जितने करीब आएंगे आपका जीवन भी उतना शक्ति शाली  बलशाली और उम्र लंबी होगी ।

  _journalist_✒️

 *मयंक डहेरिया*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ