Type Here to Get Search Results !

छपारा विकासखंड के अन्तर्गत माडवा ग्राम में मनाई अंबेडकर जयंती

0

 ग्राम पंचायत मड़वा के सभा कक्ष में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाया 


 ‌

छपारा //उग्र प्रभा 

-बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारो को ग्राम मड़वा में आत्मसात किया ।ग्राम मड़वा,विधान सभा क्षेत्र सिवनी में आयोजित अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें मुख्यातिथि शोभाराम भलावी, विशेष अतिथि महताब सिंह भलावी, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य श्री शोभाराम डेहरिया उपस्थित रहे , ग्राम पंचायत के सरपंच सुमान धुर्वे, एडवोकेट रघुनाथ डेहरिया ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।बाबा साहेब के विचारो को जाना एव समाज में सद्भावना बनाये रखने के लिए संकल्प लिया गया ।इसके बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी सचिव ने प्रदान की गई। साथ ही ग्राम की समस्या पर चर्चा और निराकरण व प्रस्ताव पारित किया गया ।


छपारा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़वा ग्राम सालीवाडा मैं परमपूज्य बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जयंती समारोह 


छपारा //उग्र प्रभा 

आज भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, महामानव, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर, ग्राम सालीवाडा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, एवं प्रस्तावना कर जयंती मनाई गई जिसमें आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेहतप सिंह भलावी के रूप में उपस्थित  ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे देश भर में में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है और बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान है उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से

समन धुर्वे BsF सन्तराम उइके mpw रखीलाल धुर्वे तिवारी लाल डहेरिया कलमसिह कुरवेती चमरलाल डहेरिया सुन्नी लाल यादव सुरेश धुर्वे मोती लाल डहेरिया तिलोक सिंह सतल सुदाम लाल डहेरिया जबहर लाल डहेरिया ललित डहेरिया केरसिह छत्ते सिंह डहेरिया सियाराम डहेरिया सोमनाथ कैलाश डहेरिया मन्त लाल कुमारे सल्लू यादव रूप राम डहेरिया कमलेश डहेरिया रतन कुरचे आदि उपस्थित रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ