Type Here to Get Search Results !

भारतीय स्टेट बैंक परासिया द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को बीमा राशि के चेक वितरित

0

 भारतीय स्टेट बैंक परासिया द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को बीमा राशि के चेक वितरित 


परासिया // उग्र प्रभा //

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुरक्षा हेतु विभिन्न बीमा योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाऐं संचालित की जाती है । स्टेट बैंक परासिया द्वारा इसी तारतम्य में  एक कार्यक्रम  आयोजित करना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा के 7 लाभार्थी परिवारों को 2-2 लाख राशि के चेक छिन्दवाड़ा क्षेत्रीय कार्यालय के  एजीएम संजय श्रीवास्तव के हस्ते वितरित किए। शाखा प्रबंधक अजय सूर्यवंशी द्वारा इस अवसर पर बैंक की विभिन्न जमा/निवेश/ऋण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर संक्षिप्त किंतु सारगर्भित जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर नरेश यादव, श्रीमती प्रतिज्ञा वर्मा, श्रीमति प्रियंका मोहबे, नीरज सूर्यवंशी, श्रीमति सुमन बर्मन, अभिनव सोनी, तरूण तिवारी को क्लेम राशि  के चेक वितरित किये गये तथा पुष्पगुच्छ देकर सभी आमंत्रितों का स्वागत किया गया । वरिष्ठ सहायक संध्या डेहरिया द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया तथा आभार प्रदर्शन सेवा प्रबंधक नीलम भारद्वाज द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शाखा के समस्त सी.एस.पी.नीतू निषाद ,रोशनी साहू ,अरविंद चौहान ,सागर कैथवास सतीश वर्मा ,कृष्ण कुमार सूर्यवंशी का भी सहयोग रहा । इस अवसर पर वित्तीय समावेशन प्रबंधक आलोक खातरकर, शाखा के क्षेत्राधिकारी द्वय हीरेन्द्र लोखंडे ,आयशा फातिमा एवं मुकेश अंधवान ,रेण सूर्यवंशी, आशुतोष चतुर्वेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ