Type Here to Get Search Results !

शासकीय मॉडल स्कूल हर्रई में प्रवेशोत्सव एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ आयोजित

0

Head line

* शासकीय मॉडल स्कूल हर्रई में प्रवेशोत्सव एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम हुआ आयोजित 


*क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम संपन्न 


हर्रई // उग्र प्रभा 

शासकीय मॉडल स्कूल हर्रई में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज विकासखण्ड स्तरीय प्रवेशोत्सव एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ना रहा।नवप्रवेशी छात्रों का विशेष स्वागत किया गया।कार्यक्रम में कक्षा पहली के नवप्रवेशी छात्र कार्तिक मांडवार को तिलक एवम माला पहनाकर स्वंम के हस्ते क्षेत्रीय विधायक के द्वारा दाखिल खारिज में नाम दर्ज करते हुए प्रवेश कराकर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक शाह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमताओं को पहचानें और विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन दें।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, कामनी शाह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया,हर्रई मंडल अध्यक्ष रामनारायण धुर्वे,सुरलाखापा मंडल अध्यक्ष दीपा डेहरिया, जनपद पंचायत सदस्य सरला परतेती,महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता मुछोरिया,पार्षद संजय डेहरिया, विधायक प्रतिनिधि सम्भू साहू,प्रियंक शर्मा,सोनू साहू, चंदा पटवा, मानसिंह धुर्वे,जनप्रतिनिधि, मोहन नेमा तहसीलदार, थाना प्रभारी ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,स्रोत समन्वयक अधिकारी, सीएम राइज प्राचार्य एस के पाठक,सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।साथ ही कार्यक्रम को सफल वनाने में बीएसी, सीएसी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ