पाॅढुरणा चांगोबा शाला की माही पवार मेधावी छात्रा को मिली मुफ्त स्कूटी
पाॅढुरणा चांगोबा // उग्र प्रभा
प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग कि महत्वाकांक्षी योजना के तहत 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी दी जाएगी।चांगोबा के एकीकृत शासकीय उच्च विधालय प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल में स्कूटी प्रदान किएकीकृत शासकीय उच्च विधालय चांगोबा स्कूल में विशेष कार्यक्रम में एक प्रतिभाशाली विद्यार्थि को स्कूटी के स्वीकृति पत्र सौंपे गया। समारोह में प्राचार्य शेन्डे मैम, सरपंच रामप्रसाद वरठे, विशाल साहु, ओंकार साहु, मेघनाथ कामडी सहित कई लोगों की उपस्थिति में टॉपर विद्यार्थियों को पुष्पहार और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह पहल न केवल छात्रों के लिए प्रोत्साहन है, बल्कि शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।एकीकृत शा उ मा वि चांगोबा में "प्रवेश उत्सव"सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत "स्कूल चले हम अभियान"की शुरुआत सभी छात्र /छात्राओं को पुस्तक वितरण कर किया गया ।इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य शेन्डे मैम, रामप्रसाद वरठे सरपंच ग्राम पंचायत चांगोबा, कवडेती सर, पवांर सर, पवांर मैम, भिक्कुलाल जायसवाल, समस्त शिक्षक शिक्षका उपस्थित रहे,