मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
*टेलेन्ट राइज़िंग किड्स वर्ल्ड, स्कूल, छिंदवाड़ा में जारी है नाट्य कार्यशाला...*
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा : ओम मंच पर अस्तित्व संस्था के संरक्षक, वरिष्ठ रंग गुरू, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, जिले के प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री विजय आनंद दुबे जी थिएटर गेम्स से सिखा रहे बॉडी मूवमेंट और प्रेजेंटेशन, इमोशन्स सिखा रहे हैं प्राप्त शिक्षक श्री विजय आनन्द दुबे दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण..*
*श्री विजय आनंद दुबे के निर्देशन में बच्चे को नाटक विधा की बारीकियां सिखा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम उस कहानी को रंगमंच पर लाएं जिसमें एक्टिंग के साथ ही स्पीच, वोकल आदि सिखाया जा रहा है। टैलेंट राइजिंग किड्स वर्ल्ड स्कूल में जारी है 15 दिनों की कार्यशाला। आज बच्चों को नाट्य पाठ की गतिविधि संपादित की गई।जिसमें विशेष तौर पर बोलने की शैली, उच्चारण, शब्दों का भावों के साथ प्रस्तुतिकरण सिखाया गया।*
*वर्कशॉप (कार्यशाला) में सुप्रसिद्ध नाटककार श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र जी का प्रसिद्ध एक नाटक "अंधेर नगरी चौपट राजा" भी तैयार किया जा रहा है और जिसका मंचन भी कार्यशाला के अंत में किया जायेगा। आयोजित कार्यशाला संस्था प्रमुख डॉ. मृदुला शर्मा के प्रयासों से बच्चों के कलात्मक विकास के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें राकेश राज, विजय शर्मा, वैशाली हिवसे, आरती शर्मा, प्राची पवार, संतोष डेहरिया एवं समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है।*