गोकुल ग्राम रायबासा में बडा देव मूर्ति की स्थापना आदिवासी पंडाओ नें की विधिवत
पांढुर्णा // उग्र प्रभा
ग्राम गोकुल ग्राम रायबासा में बड़ा देव मूर्ति स्थापना एवं दही लाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में आमंत्रित पूर्व जनपद सदस्य रामचंद्र उईके बुचनखापा से एवं वर्तमान विधायक निलेश उईके एवं जनपद अध्यक्ष लताबाई तुमडाम उपस्थित हुए
आयोजनकर्ता सभी ग्रामवासी द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया ग्राम में कलश यात्रा निकालकर एवं बैलगाड़ी पर बड़ा देव मूर्ति की मूर्ति को कलश यात्रा में शामिल कर ढोल बाजे के साथ एवं बैलगाड़ी से पूरे गांव में परिक्रमा की गई जगह-जगह पूजा अर्चना की एवं युवा किसान रोशन पिता मधुकर पानसे द्वारा जल कुटी लगाकर रैली में सभी भक्त बंधु समाज को पानी पिलाकर आशीर्वाद लिया जय सेवा समिति ग्राम रायबासा के अध्यक्ष एवं ग्राम के सरपंच राजेंद्र सालमे में द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया
जिसमें सहयोगी रितेश उईके के देवा उईके मनीस उईके संजय खापरे कैलाश कुमरे राजेश ईवनाति गोलू ईवनाती मनोहर सलामे शंकर उईके , शिवराम सलामे पुनाराम उईके एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती गीता उइके पंचकूला उईके शारदा धुर्वे सीमा सलामे भागीरथी सलामे ग्राम बुचन खापा सावज पानी घोगरी गोविंदपुर से सभी समाज बंधु भक्त बंधु आए और महाप्रसाद लेकर अपने जीवन को धन्य किया