Type Here to Get Search Results !

टेलेन्ट राइज़िंग किड्स वर्ल्ड में जारी है नाट्य कार्यशाला*

0

          मोहिता जगदेव

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

*थिएटर (नाटक) की पाठशाला....* 

*एक पहल बच्चों के लिये......*

*वरिष्ठ रंग गुरू, राष्ट्रपति ु प्राप्त शिक्षक  विजय आनन्द दुबे दे रहे बच्चों को प्रशिक्षण*

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : एक समय था जब थिएटर को केवल वयस्कों की अभिव्यक्ति का माध्यम समझा जाता था, लेकिन अब यह धारणा तेजी से बदल रही है। छिंदवाडा जिले में थिएटर की दुनिया में बच्चों व युवाओं की भागीदारी न केवल बढ़ी है, बल्कि वह अब थिएटर की मुख्यधारा का हिस्सा बन चुकी है। शहर की प्रमुख नाट्य संस्थाएं इस दिशा में एक संगठित और निरंतर प्रयास कर रही हैं। हर साल गर्मियों के दौरान आयोजित होने वाली थिएटर वर्कशॉप्स सिर्फ अभिनय सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि एक व्यापक व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला बन चुकी हैं। इन वर्कशॉप्स में बच्चों को थिएटर की विभिन्न विधाओं संवाद, अभिनय, मंचीय प्रस्तुति, शारीरिक भाषा, कथाकथन और लेखन से परिचित कराया जा रहा है। विभिन्न विषयों पर सोचने, महसूस करने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता भी दी जाती है। इससे सामाजिक संवाद की बुनियादी समझ भी मिल रही है। टैलेंट राइज़िंग किड्स वर्ल्ड द्ववारा 15 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित जारी है। इसमें अभी 10 से 15 साल की उम्र के करीब 40 बच्चे रंगकर्म का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्कशॉप में बच्चों को बॉडी मूवमेंट, मेकअप, रीडिंग, लाइट, ड्रेसिंग सिखाई जाएगी। जब बच्चे थिएटर से जुड़ते हैं, तो उन्हें सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और भावनात्मक समझ की शिक्षा मिलती है...........


राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छिंदवाडा जिले के प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री विजय आनंद दुबे जी   थिएटर  गेम्स से सिखा रहे बॉडी मूवमेंट और प्रेजेंटेशन, इमोशन्स सिखा रहे हैं।

हर बच्चा अपने आप में एक कहानी है। हमारा प्रयास है कि हम उस कहानी को रंगमंच पर लाएं।  इसमें  श्री विजय आनंद दुबे के निर्देशन में बच्चे को नाटक विधा की बारीकियां सिखा रहे हैं। एक्टिंग के साथ ही स्पीच, वोकल आदि सिखाया जा रहा है। वर्कशॉप में एक नाटक भी तैयार किया जायेगा। आयोजित कार्यशाला संस्था प्रमुख डॉ. मृदुला शर्मा के प्रयासों से बच्चों के कलात्मक विकास के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें राकेश राज, विजय शर्मा, वैशाली हिवसे, आरती शर्मा, प्राची पवार, संतोष डेहरिया एवं समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ