मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
बैंक ऑडिट पर सीए सेमिनार संपन्न
उग्र प्रभा समाचार,छिन्दवाड़ा/प्रतिवर्ष अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का आडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के द्वारा किया जाता है। इस ऑडिट प्रक्रिया को विस्तार से समझने एवं गुणवत्तापूर्वक ऑडिट नियत समय पर पूर्ण करने के लिए एक सेमिनार छिंदवाड़ा सीपीई चैप्टर सीए असोसिएशन के द्वारा विगत दिवस आयोजित किया गया। इस फुल डे सेमिनार में छिंदवाड़ा जिले के सभी अभ्यासरत चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और आर्टिकल सहायकों ने भाग लिया और अपने ज्ञान को परिमार्जित किया। सेमिनार में नागपुर से स्वप्निल अग्रवाल, गोविंद बत्रा, यश वर्मा और अभीजीत केलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित हुए। जिन्होंने अपने ज्ञान भंडार से प्रतिभागियों को बैंक ब्रांच आडिट की बारीकियों से अवगत करवाया। इन सभी विद्वानों ने ऑडिट प्लानिंग, डॉक्यूमेंटेशन, एडवांसेस, आइरेक नॉम्स, सीबीएस का उपयोग, लॉंग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट जैसे आवश्यक विषयों में अपने विचार रखे। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डिप्टी जोनल मैनेजर रघुबंश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।जिन्होंने बैंकों की अंकेक्षकों से अपेक्षा विषय पर अपने विचार विस्तार से रखे। इस सेमिनार की संपूर्ण व्यवस्थाएं असोसिएशन के अध्यक्ष सचिन वर्मा, सचिव मोहित संचेती, कोषाध्यक्ष विशाल साहू और अमरत लालवानी ने संभाली। कार्यक्रम का मंच संचालन अंशुल सोनी ने किया। और सभी वक्ताओं का परिचय प्रियंक अजमेरा, गगन बत्रा, सौरभ राय और संदेश दुबे ने सबके समक्ष रखा। चारों टेक्टिनकल सेशन में विराज ठाकुर, आलोक जैन, रूपेश गुप्ता और शैलेन्द्र अग्रवाल ने चेयरमैन का पद संभाला। इस आयोजन में सीए असोसिएशन छिंदवाड़ा के वरिष्ठ सीए विनोद कुमार खंडेलवाल, राजेश साहू, शालीन अग्रवाल, अमित कुमार साहू, कल्याण अवारे, स्वरूप राठी, देवदत्त हर्षे, खुशी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।