Type Here to Get Search Results !

नाट्यगंगा ने बनाए 200 दिनों में 3132 नए दर्शक

0

          मोहिता जगदेव

    उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

नाट्यगंगा ने बनाए 200 दिनों में 3132 नए दर्शक 

हिन्दी रंगमंच दिवस पर हुआ महाभियान का समापन

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा रंगमंडल छिंदवाड़ा जिले में रंगकर्म की अलख को पिछले दो दशक से अधिक समय से जलाए हुए है। यह नाट्यगंगा के प्रयासों का परिणाम है कि विगत दो दर्शकों से छिंदवाड़ा का रंगकर्म पूरे देश में पहचाना जाता है। नाट्यगंगा के नाटकों की गुणवत्ता देखते हुए कुछ वर्ष पूर्व इस संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से संबंद्धता प्राप्त हुई और रंगमंडल का दर्जा भी प्रदान किया गया जो आसपास के जिले में किसी भी नाट्य संस्था के पास नहीं है। संस्था अध्यक्ष एवं रंगमंडल गुरू सचिन वर्मा ने बताया कि नाट्यगंगा छिंदवाड़ा में रंगकर्म के प्रदर्शन, प्रशिक्षण और प्रसार के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है लेकिन इसके बाद भी जिले का आम नागरिक अभी भी रंगकर्म से अंजान है। अभी भी बहुत कम संख्या में लोग नाटक को देखने आते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए नाट्यगंगा ने एक अनूठा अभियान विगत हिन्दी दिवस 14 सितंबर से शुरू किया था। संस्था ने 200 दिनों में 2000 नए दर्शकों को रंगमंच से जोड़ने का संकल्प किया। जिसके अंतर्गत संस्था के कलाकार छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न स्कूलों , कॉलेजों , प्रशिक्षण संस्थानों, महिला मंडलों, समाजिक संगठनों, साहित्यिक संगठनों तक पहुंचे और उनके ही प्रांगण में एक हास्य नाटक का मंचन किया। ऐसे लोग जो किसी कारण से अब तक रंगमंच तक नहीं पहुँच पाए अब रंगमंच उन तक पहुँच गया। अपने ही घर के पास एक शानदार नाटक देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते और रंगमंच के जादू में बंध जाते। और नाट्यगंगा के इस अभियान का जादू ऐसा चला कि संस्था ने इन 200 दिनों में अपने लक्ष्य से कहीं अधिक 3132 नए रंगदर्शक जोड़ लिए। हिन्दी रंगमंच दिवस पर इस महाभियान का समापन किया गया। इन 200 दिनों में नाट्यगंगा के द्वारा रूसी लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन संस्था अध्यक्ष एवं रंगमंडल गुरू सचिन वर्मा के निर्देशन में 31 स्थानों पर किया। इसके साथ ही 25 से अधिक स्थानों पर कार्यशालाओं एवं परिचर्चाओं के माध्यम से आम नागरिकों के मध्य रंगमंच का प्रचार प्रसार किया जिसके परिणामस्वरूप नाट्यगंगा इतनी बड़ी संख्या में नए दर्शक बनाने मे सफल हो पाई। 

*इन कलाकारों ने किया अथक प्रयास*

इन 200 दिनों में संस्था की विगत कार्यशालाओं से प्रशिक्षित कलाकारों दानिष अली, पूनम बचले, गुंजन मेटेकर, हर्ष डेहरिया, तरूण जलोटा, साहिल शाह सहित सचिन वर्मा ने अपने अथक प्रयास से इस अभूतपूर्व अभियान को पूर्ण किया। इन्होंने अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को चकित कर दिया। इन कलाकारों की संवाद अदायगी और उर्जायुक्त अभिनय की सभी उपस्थित दर्शकों ने सराहना की। इसके अतिरिक्त इस अभियान की सफलता में नभ बचले, अमित सोनी, अमजद खान, वैशाली मटकर, नीता वर्मा, पंकज सोनी, शेफाली शर्मा, श्रीधर शर्मा, विनोद प्रसाद ग्यास, नितिन वर्मा, राकेश राज, नीरज सैनी, कुलदीप वैद्य, संजय औरंगाबादकर, रोहित रूसिया सहित नाट्यगंगा के कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ