Type Here to Get Search Results !

मेहरा समाज महासंघ 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन तहसील चौक जबलपुर में करेगा

0

 मेहरा समाज महासंघ 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन तहसील चौक जबलपुर में करेगा 


जबलपुर // उग्र प्रभा //

मेहरा समाज महासंघ अपने मुख्यालय जबलपुर में विगत 4 वर्षों से अंबेडकर जयंति के अवसर पर तहसील चौक हाई कोर्ट चौराहा जबलपुर में पंडाल लगाकर सांस्कृतिक आयोजन गीत संगीत प्रतियोगिता और सामाजिक जनों के बीच धूमधाम से मनाते आ रहा है । जानकारी देते हुए मेहरा समाज महासंघ राष्ट्रीय महासचिव सुभाष डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री और जबलपुर जिला अध्यक्ष इंजीनियर एन के दास जी के नेतृत्व में मेहरा समाज महासंघ इस वर्ष भी वृहद स्तर पर बैनर पंडाल लगाकर तहसील चौराहा हाई कोर्ट के पास 14 अप्रैल को डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की जयंती समारोह विशाल भंडारे के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है।  जबलपुर मुख्यालय सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों के समस्त जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू डेहरिया, श्रीमती मीना मेहरा, जिला सचिव श्रीमती मेनका डेहरिया, श्रीमती तारा दास, श्रीमती रंजना हिनोतिया, श्रीमती वर्षा झारिया, श्रीमती मनोरमा, एडवोकेट रजनी झारिया,  ने इस आयोजन में समस्त बहुजन समाज के विचारकों, चिंतकों और सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में पहुंचकर सास्कृतिक और गीत संगीत प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता और डॉ बी आर अंबेडकर जी की जीवनी पर आधारित विचार रखने  हेतु आमंत्रित करते हुए  समस्त नागरिकों  माता बहनों युवा साथियों से उपस्थिति की अपील की है और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपेक्षा करती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ