Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत पोड़ी में बाबा साहब की 134वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

 ग्राम पंचायत पोड़ी में  बाबा साहब की 134वीं जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


कैलाश कुमार - युवा पत्रकार (मध्यप्रदेश)

शहडोल//पोड़ी//उग्र प्रभा //

भारतीय संविधान के निर्माता, वंचितों के महीसा भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को बड़े ही धूमधाम और सामाजिक जागरूकता के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक विशाल जन आंदोलन जो कि रैली के रूप में पोड़ी पंचायत के मुख्य मार्गो से होकर पोड़ी के ही मैदान पर समाप्त हुआ एवं जनसभा का जिला स्तरीय आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता, संविधान के मूल्यों की रक्षा और बाबा साहब के विचारों का प्रसार करना था सभी अंबेडकरवादी अनुयायियों एवं संविधान में आस्था रखने वाले नागरिकों ने  इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये।कार्यक्रम में सामाजिक समरसता,आरक्षण सुरक्षा, शिक्षा, समानता एवं अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। आयोजकों द्वारा सभी


सामाजिक बंधुओं से अनुरोध किया गया था कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाया गया और उनके द्वारा बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी साथ ही अपील भी की गई कि सभी कार्यकर्ता,समाजसेवी चल रहे इस कार्यक्रम को सफल बनायें ।

सभी वरिष्ठ एवं सभी युवा  इस कार्यक्रम में बाबा साहेब के विचोरो को समझे और उस पर चलें।

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगियों में नाम है कार्यक्रम सयोजक :- मनीष अहिरवार,(सरपंच पोड़ी) हरि हर सिंह,धर्मेंद्र अहिरवार ,रामकुमार अहिरवार ,कुबेर अहिरवार ,रामकेश बंसल ,सुनील अहिरवार ,दीपक अहिरवार, भगवान दास ,सुरेंद्र अहिरवार ,जीतेंद्र अहिरवार, कमल अहिरवार ,खेमराज अहिरवा, श्री प्रसाद बैगा,कैलाश अहिरवार,जगत नारायण सिंह, राम सेवक सिंह, रमा कांत अहिरवार, सतीश अहिरवार, सकीम खान,बाल मुकुंद अहिरवार, अनिल अहिरवार, राजेश कुशवाहा,यादव सिंह,शोभनाथ सिंह, मोहर साय,राम केश अहिरवार, ईस्वर दीन, गिरधारी सिंह, राम सिंह, अकाली सिंह, हरी लाल सिंह, पुरोसतम सिंह, अमित अहिरवार, शिव प्रसाद , शिवेन्द्र अहिरवार , अस्वनी अहिरवार, संत राम अहिरवार, ज्ञान सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ