Type Here to Get Search Results !

अगर इरादे फ़ौलादी हों तो श्रम की बर्बादी नहीं होती है": प्रो. अमर सिंह

0

           मोहिता जगदेव

      उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा का रा.से.यो.का विशेष शिविर जामुनझिरी में

विषमताओं को क्षमताओं में बदले बिना कोई भी सिद्धि प्राप्त नहीं होती है:डाॅ केवट

"सफलता वक्त की निचोड़ी बूंदों का कर्मों पर निवेश है": प्रो. अमर सिंह

साहसी के समक्ष विलासी सुविधाएं बौनी पड़ जाती हैं : प्रो निधि डोडानी 

" भाग्य पर भरोसा बहानेबाजों की आड़ होती है ": प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जामुनझिरी में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों के संतुलित जीवन प्रबंधन हेतु आयोजित बौद्घिक चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता बतौर बोलते हुए प्रो. अमर सिंह ने कहा कि अगर हमारे इरादे फौलादी हैं तो श्रम की बर्बादी की गुंजाइश नहीं बचती है। जब तक कर्ता कर्म को अंतिम अंजाम तक नहीं पहुंचाता है, तो फायदा स्वयं को नहीं, औरों को मिलता है। लक्ष्य के सिवा और कुछ दिखना वक्त, शक्ति व श्रम की फिजूलखर्ची है। जिज्ञासा जीवन को गहराई में उतारती है। नकारात्मक रवैया रचनात्मक ऊर्जा को चूस लेता है। भाग्य पर भरोसा बहानेबाजों की धार्मिक आड़ होती है। प्रो. जे. के. डोंगरे ने कहा कि अस्पष्ट, अपरिपक्व अव्यावहारिक विचारों की आंधी में उड़कर युवा अपनी जवानी न गवाएं। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक रविन्द्र नाफड़े ने कहा कि ठान लेने वाले लोग क्या मुश्किल है और क्या आसान है, में अंतर नहीं करते हैं। फौलादी इरादों से उत्पन्न उत्कृष्ट विचार ऊर्जा व्यक्ति से दुर्लभ कार्य करवा देती है।


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जबलपुर के निदेशक डॉ. केवट ने कहा कि विषमताओं को क्षमताओं में बदले बिना कोई भी सिद्धि प्राप्त नहीं होती है। महानता वक्त की निचोड़ी बूंद पर कर्मों का निवेश होती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.महेंद्र कुमार साहू ने कहा कि बेशुमार कर्मशील ही अकूत सत्ता, दौलत व सुकून के भागीदार बनते हैं। खोने के लिए कुछ न होने के अभाव सब कुछ प्राप्त करने के अवसर होते हैं। प्रो. निधि डोड़ानी ने कहा कि साहसी के समक्ष विलासी सुविधाएं बौनी पड़ जाती हैं। विलासिता संभावनाओं को विकसित नहीं होने देती है। प्रो. मंशाराम उइके ने कहा कि  जिसे ठोकरें प्रशिक्षित करें, उसे हराना नामुमकिन होता है। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ