अमरवाड़ा में बड़ी शनो शौकत के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार ईदगाह
उग प्रभा //अमरवाडाअमरवाड़ा में इमाम साहब ने ईद की नमाज अदाकाराई और हमारे मुल्क हिंदुस्तान की खुशहाली के लिए दुआ हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की जामा मस्जिद के के इमाम साहब ने ईद की नमाज अदा कराई और कमेटी के सभी लोग ने नमाज अदा की सदर जावेद मंसूरी शेख मुख्तियार इसराइल मंसूरी आसिफ खान आरिफ शाह मुबीन खान सलीम मंसूरी शेख जाहिर जुम्मन खान शेखर भाई फिरोज भाई इरशाद मंसूरी पत्रकार सलीम खान समाज के अन्य लोगों ने भी ईद की बधाई दी विनोद चौरसिया पार्षद राजकुमार पार्षद बरकड़े लाल सिंह धुर्वे पटवारी।