_*⛳ नवरात्रि विशेष अमरवाडा ⛳*
श्री शारदा शाश्वत मठ मंदिर जीर्णोद्धार सौन्दर्यीकरण और रखरखाव को लेकर धर्मप्रेमीयो ने चिंता व्यक्त की
अमरवाडा नगर में आस्था का केन्द्र छिंदवाड़ा रोड नायरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित मां शारदा मठ मंदिर के रख रखाव,विस्तार,जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण* को लेकर धर्म प्रेमियों ने चिंता व्यक्त की हिंदू नववर्ष पवित्र चैत्र मास नवरात्र के आगमन के साथ प्रतिदिन मंदिर में जाने वाले आस्था के पुजारियों नें टूटी सीढियां , तिढकी छत वर्षों सें बिना पालिश ,पुताई में विराजमान मां शारदा भवानी पर किसी जन प्रतिनिधि और अन्य जिम्मेदार व्यक्ति की निगाह नही पड़ी है।
हाल ही मैं छिंदवाड़ा - पांढुरना सासंद विवेक बंटी साहू अमरवाडा नगर आगमन पर पधारे भव्य आतिशबाजी और ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया। उन्होंने शारदा मठ मंदिर के दर्शन के दौरान मंदिर के लिए *कर्व शेड एवम् सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार का शिलान्यास* किया गया
लेकिन चैत्र नवरात्रि आने के बाद मंदिर की स्थिति यथावत बनी हुई है। सिर्फ शिलान्यास शिलालेख पत्थर में नेताओ के नाम के साथ राशि दिखाई दे रही है वास्तविकता में एक शिला भी एक सीढ़ी पर नहीं लगी है ।
मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि:-
जैसा कि स्थानीय आप सभी धर्मप्रेमी भक्तों को ज्ञात है कि *श्री शारदा मां शाश्वत मठ अमरवाड़ा मंदिर और अन्य श्री गरमेटा मंदिर और श्री साईं मंदिर की आधारशिला हमारे स्वर्गीय पूजनीय श्री देवीसिंह बघेल सर पेशे से शिक्षक थे आज सांसारिक जीवन त्यागकर इन मन्दिरों के रखरखाव के लिए अपना तन, मन और नौकरी से प्राप्त समस्त धन कुर्बान कर दिया व्यवस्थापक के दौर में मंदिर की आधारशिला रखी।
ध्यान देने योग्य बात:- ऊंची पहाड़ी पर स्थित भोलेनाथ का गरमेटा मंदिर आज अमरवाड़ा की शान है !!* किन्तु श्री मां शारदा शाश्वत मठ मंदिर को विस्मृत* कर दिया गया जिससे आज इस मंदिर की आधारशिला डामम-ढोल स्थिति* में है कुछ समय और ध्यान नहीं दिया गया तो यह ऐतिहासिक मंदिर इतिहास के पन्नों में सिमटकर रह जाएगा !!
करने योग्य कार्य:- इस मंदिर की *ऐतिहासिकता* बनाए रखने के लिए इसके जीर्णोद्धार की अत्यंत आवश्यकता है जिसके लिए इसी वर्ष फरवरी 2025 को छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू जी की ओर से मद सें
सहायता भी मंदिरों को प्राप्त हुई है शिलालेख के अनुसार 50 लाख रुपए की राशि वार्ड क्र. 14 में शारदा मठ काली मठ एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर में कर्व शेड तथा वार्ड क्र.05 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य का दिनांक 19.02.2025 को संपन्न हुआ ! लेकिन चैत्र नव रात्र प्रारंभ होने के बाद भी मंदिर की स्थिति में बदलाव नहीं आया।
मंदिर की कहानी धर्मप्रेमी स्वयंसेवी नमन चौरसिया बंधु की जुबानी
मेरा नाम नमन चौरसिया है। मैं नगर परिषद चांद का निवासी हूं। दिसंबर 2024 हाल ही में मैं अमरवाड़ा आया और मंदिर के समीप ही उमा राजपूत जी के यहां पर किराए से रहता हूं और यहां पर बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कार्य करता हूं । धर्म में रुचि होने के कारण प्रतिदिन सुबह - शाम में मंदिर जाने लगा।* मंदिर की जर्जर स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। जानकारी एकत्रित करने के दौरान एक मान्यता के बारे में पता चला । *मान्यता:-* मान्यता कुछ ऐसी है कि यहां पर विराजित *मां काली सिद्ध महाकाली मां है* लोगों की *मान्यता अनुसार बघेल सर उनसे साक्षात बात करते थे* और उनके सभी मनोरथ महाकाली मां की कृपा से सिद्ध होते थे । *यह सब जानकर मेरा लगाव और अधिक बढ़ने लगा और मातेश्वरी की कृपा से मेरे भी मनोरथ पूर्ण होने लगे मेरे भी सब काम बनते चले गए तो स्वाभाविक रूप से या दैवीय कृपा से मेरे मन में मंदिर की जर्जर स्थिति को देखकर मन अत्यंत द्रवित हुआ और मैंने ठान लिया कि मुझसे स्वयं से जो तन-मन-धन से जो बन सकेगा वह मैं अभी भी करता हूं और ओर आगे भी करने का प्रयास निरन्तर जारी रखूंगा
नमन चौरासिया कुछ माह पुर्व अमरवाडा में फाइनेंशियल नौकरी के चलते मंदिर के नजदीक कमरा किराया लेकर रह है उनके द्वारा मंदिर की स्थिति को देखते हुए स्वयं के व्यय सें स्वयं मंदिर की पुताई कर रहे है यह तस्वीर नगर के धर्म प्रेमियों को क्या संकेत दे रही है।