Type Here to Get Search Results !

दो स्थानों पर हुआ वो फिर आएगी का मंचन

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

दो स्थानों पर हुआ वो फिर आएगी का मंचन

विश्व रंगमंच दिवस पर हुआ आयोजन

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा छिंदवाड़ा के दो स्थानां पर हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया गया। विदित हो कि नए दर्शकों को रंगमंच से जोड़ने के लिए नाट्यगंगा के द्वारा 200 दिन में 2000 नए रंगदर्शक बनाने का महाअभियान चलाया जा रहा है। इन 200 दिनों में संस्था के कलाकार छिंदवाड़ा के गली मोहल्लों, स्कूल-कॉलेजों में जाकर नाटकों के मंचन कर शहरवासियों को नाटक से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत नाट्यगंगा के द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कल टैलेंट राइजिंग किड्स वर्ल्ड स्कूल एवं महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या शाला के एनएसएस शिविर में हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन संस्था अध्यक्ष एवं रंगमंडल गुरू सचिन वर्मा के निर्देशन में किया।


रूसी लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस हास्य नाटक में संस्था की विगत कार्यशाला से प्रशिक्षित कलाकारों गुंजन मेटेकर, हर्ष डेहरिया और पूनम बचले सहित सचिन वर्मा ने अपने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को चकित कर दिया। इन कलाकारों की संवाद अदायगी और उर्जायुक्त अभिनय की सभी उपस्थित दर्शकों ने सराहना की। साथ ही हरियाणा से आए कलाकार तरूण जलोटा ने नाटक में व्यवस्थाएं संभाली। नाटक का मंचन ऐसे दर्शकों के समक्ष किया गया जिन्होंने पहली बार किसी नाटक का मंचन देखा। सभी दर्शक पहली बार नाटक देखकर हतप्रद रह गए और सभी ने भविष्य में भी नाटक के मंचन देखने की इच्छा व्यक्त की।  नाटक के दोनों मंचनों  में डॉ मृदुला शर्मा, राकेश राज, विजय शर्मा, निहारिका शिवहरे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं दर्शक उपस्थित रहे। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW