विश्व में हिंदी का विकास करना ही हिंदी को बढ़ावा देना है-डॉ अशोक बारासिया
परासिया // उग्र प्रभाशासकीय पेंचव्हेली पीजी महाविद्यालय परासिया में हिंदी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक बारासिया ने कहा कि विश्व में हिन्दी का विकास करना हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना है । अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि हम अपनी भाषा पर गर्व करें । समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. एन.पी .त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी राष्ट्रीय एवं सामाजिक एकता तथा सांस्कृतिक गौरव की आवाज है यह दिन हिन्दी भाषा के महत्व को पहचान और जानने का अवसर प्रदान करता है और विश्व स्तर पर बढ़ावा देने का दिन है डॉ.नीलेश मेश्राम ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति परंपरा जीवन मूल्य और जीवन शैली बताने का अभिन्न अंग है हिन्दी हमारी पहचान है दूसरी भाषाओं का ज्ञान भी आवश्यक है पर अपनी मातृभाषा का विकास करना भी महत्वपूर्ण है । महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. योगेश अहिरवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हिन्दी भाषा का इतिहास और साहित्य बहुत पुराना है यह हमारे साहित्य कला संस्कृति धरोहर और फिल्म का अटूट हिस्सा है गर्व की बात है कि हिन्दी भाषा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच संवाद का माध्यम बन गई हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमिता ब्यौहार ने हिन्दी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सभी जातियों ,वर्गों ,समुदायों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.एस.व्ही.के.सिंह प्रो.एल.एन. बारापात्रे एवं समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ.ख्याति सोनी तथा आभार व्यक्त डॉ. भगवंत राव कराडे ने किया ।