मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
लोनिया करबल स्कूल में हुआ नाट्य मंचन
नटसम्राट आलोक चटर्जी को दी श्रद्धांजलि
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा: दो सौ दिनों में दो हज़ार नए रंग दर्शक बनाने के अपने महा अभियान के अंतर्गत नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा विगत दिवस दोपहर में स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोनिया करबल में हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया गया।इस मंचन को नाट्यगंगा ने सुप्रसिद्ध रंगकर्मी और रंगगुरु आलोक चटर्जी को समर्पित किया। विदित हो कि कुछ दिनों पहले आलोक चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनका नाट्यगंगा के रंगमंच से विशेष लगाव था और वे कई बार नाट्यगंगा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने छिंदवाड़ा भी आए थे।रूसी लेखक एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन रंगमंडल के गुरु सचिन वर्मा के द्वारा किया गया। साथ ही नाटक में पूनम बचले, हर्ष डेहरिया और सचिन वर्मा ने अपने वास्तविक अभिनय और जबरदस्त संवाद अदायगी से दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। नाटक में पार्श्व संगीत और मंच संचालन हर्ष यादव ने किया। और अमित सोनी, गुंजन मेटकर, हेमंत नांदेकर, नीता वर्मा ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मनोहर राव गावंडे एवं शिक्षक अनिमा कपले सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ और आम नागरिक उपस्थित रहे।