Type Here to Get Search Results !

अंत्योदय दीनदयाल रसोई योजना के संचालन का महापौर विक्रम अहके ने पहुंचकर लिया जायजा

0

 अंत्योदय दीनदयाल रसोई योजना के संचालन का महापौर विक्रम अहके  ने पहुंचकर लिया जायजा


भोजन कक्ष में पहुंचकर चखा स्वाद

मध्यप्रदेश की जनहितैषी भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक अंत्योदय दीनदयाल योजना जिसमें की मात्र 5 रुपए में भर पेट भोजन दिया जाता है ,जिसका क्रियान्वयन नगर पालिक निगम के सहयोग से किया जाता है, जिसके संचालन का जायजा लेने महापौर विक्रम अहके पहुंचे 


जहां भोजन कक्ष में पहुंचकर  भोजन ग्रहण किया साथ ही भोजन की गुणवत्ता की एवं आने जाने वाले लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की इस दौरान साथ में सभापति नमिता मनोज सक्सेना जी एवं उपस्थित स्टॉफ मौजूद था इस दौरान महापौर  ने सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह उचित गुणवत्ता के साथ साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए संचालित करने हेतु निर्देशित किया उग्रप्रभा समाचार से जिला संवाददाता छिंदवाड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ