कन्हैया मित्तल ने दिया भजनों की प्रस्तुति श्रोता झूम उठे
एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन जिलेवासी के अलावा बाहरी जिला के लोग भी हुए कार्यक्रम में शामिल 10000 लोगों की भीड़ झूम उठी
परासिया रोड सांसद कार्यालय के सामने मैदान में हुआ भव्य आयोजन
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को रात्रि 10 बजे से विश्व प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति
कन्हैया मित्तल जी का कार्यक्रम सांसद कार्यालय के सामने परासिया रोड स्थित मैदान में आयोजित किया गया सांसद ने जिले वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू रहे आयोजक समिति के सदस्य मनीष गुरुनानी, संदीप राव, गुड्डा सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों के आगमन को देखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल की व्यवस्था आसाराम गुरुकुल मैदान में की गई है समस्त श्याम प्रेमी दक्षिण दिशा में गेट से कार्यक्रम में पहुंचेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथियों के लिए वीआईपी गेट पेट्रोल पंप के बाजू से रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,56 भोग और बाबा श्याम का दरबार लगा, कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई पुलिस प्रशासन चाक चोबंद रहा और जनप्रतिनिधि ने भी लिया भाग!