सेंट जॉन चर्च छिंदवाड़ा के भ्राता समाज द्वारा निगम सफाईकर्मियों को भेंट देकर सम्मानित किया गया
छिन्दवाड़ा क्रिसमस एवं नव वर्ष के उपलक्ष में महापौर श्री विक्रम आहके के मुख्य आतिथ्य में और वार्ड पार्षद श्री चंदू ठाकरे एवं चिंटू काले के विशेष उपस्थित मे चर्च कंपाउंड में कार्यरत नगर निगम कर्मचारियों को भेट देकर सम्मानित किया गया...अपने उद्बोधन में श्री आहके महापौर ने कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु इस आयोजन की सराहना की तथा वार्ड की आवश्यकताओं व समस्याओं के निराकरण करने का तत्काल निर्णय लेते हुए कार्यवाही किए जाने की निर्देश दिया..कार्यक्रम में डॉक्टर ब्राउन सर ने अतिथियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कार्यों की सराहना की,श्री दुबे लाल ने धन्यवाद प्रेषित किया,कार्यक्रम के आयोजन में श्री आर हैमिल्टन,श्री पी स्वरूप, श्री रमाकांत, श्री पीके लाल एवं भारतीय समाज के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ एवं उपस्थित दोनों पार्षदों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई..