मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
"उच्च शिक्षा मनुष्यता निर्माण के शाश्वत संस्कार देती है": प्रो. अमर सिंह
"उच्च शिक्षा प्रामाणिक तात्विक ज्ञान से पोषित करती है": प्रो. अमर सिंह
उच्च शिक्षा छात्रों को समृद्ध वैचारिकी की नींव पर उज्जवल भविष्य के महल खड़ा करती है :राकेश कुमार मालवीय
"उच्च शिक्षा के उत्कृष्टता के पंखों से किरदार आसमां में उड़ता है": प्रो. अमर सिंह
उच्च शिक्षा सूचनाओं को मेधा में बदलकर फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाती है:पवन सिंह रघुवंशी
उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा: उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की खूबियों का लाभ उठाने के लिए कालेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला चांद में आयोजित कार्यशाला में शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कालेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा छात्रों की अंतर्निहित संभावनाओं को उत्कृष्टता के पंख लगाकर खुले आसमान में उड़ने को उद्यत करती है। मनुष्यता निर्माण के शाश्वत संस्कारों से व्यक्तित्व को परिष्कृत करती है और नैसर्गिक दिव्य आभा का नागरिक गढ़ती है। उच्च शिक्षा के भास्कर की बौद्धिक चेतना की रश्मियां मनुजता को कलुषित करने वाले अवगुणों का नाश करती है। उच्च शिक्षा प्रामाणिक तत्व ज्ञान के हौसलों की बुलंदियों से किरदार निर्वहन की मिसाल पेश करती है। राकेश कुमार मालवीय ने कहा कि उच्च शिक्षा छात्रों को समृद्ध वैचारिकी की नींव पर उज्जवल भविष्य के महल खड़ा करती है और यहां पर दीक्षित युवा राष्ट्र निर्माण के सरोकारों में ध्रुवतारे जैसा चमकता है।रघुनाथ वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षित व्यक्ति करुणा, सौहार्द, उदारता और अनुशासन से समाज में अभिभूत करने वाली मान्यताओं को स्थापित करता है। समीर कुरैशी ने कहा कि उच्च शिक्षा की तालीम सामान्य हैसियत वाले वजूद को असाधारण क्षमताओं की शक्ति प्रदान करता है। पवन सिंह रघुवंशी ने कहा कि उच्च शिक्षा सूचनाओं को मेधा में बदलकर फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाती है। सपना पाटिल ने कहा कि उच्च शिक्षा वक्त की हवा के रुख के अनुसार न चलाकर वक्त के सांचे बनाकर खड़ा कर देती है। राम सिंह पंचेश्वर ने कहा कि उच्च शिक्षा हाड़ मांस के पुतले हैं चेतना के अनुपम उपहारों से ओत प्रोत कर उत्कृष्टता के पायदान पर खड़ा करती है। कार्यशाला में अर्शिल कुरैशी, संध्या साहू, वैदेही साहू, स्वाति जैन, नीता भलावी, प्रार्थना जमहोरे, साहीन खान, काजल माहोरे, विवेक सनोडिया, आशाराम बंदेवार, मिताली रघुवंशी, माधुरी वर्मा, वैष्णवी चौहान, नेपाल चौरे, राजकुमार सोनी, पवन उइके व गौरव परतेती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।