एलपी डील सुपर मार्केट के संचालक को 99 रुपए लीटर महाकोष तेल 110 रुपए में बेचना पड़ा महंगा
उपभोक्ता फोरम प्रतितोषण आयोग छिंदवाड़ा ने ठोका 55000 का जुर्माना
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //
मोहन साहू पिता दीनदयाल साहू निवासी गुलाबरा द्वारा 2 अप्रैल 2023 को परासिया रोड संजू ढाबा के बाजू में एल पी डील के संचालक द्वारा लोक लुभावना विज्ञापन जिसमें प्रति लीटर महाकोष तेल 99 रुपए का किया गया था किंतु उपभोक्ता मोहन साहू ने 5 लीटर तेल खरीदा उसे 110 रुपए प्रति लीटर तेल दिया गया और उसे तेल में मात्र 890 ग्राम ही रखी गई थी उपभोक्ता ने निवेदन पूर्वक संचालक से आग्रह किया उसकी एक नहीं सुनी गई और ना ही तेल वापस किया गया और ना ही राशि वापस की गई उपभोक्ता अपने अधिवक्ता नंदकिशोर वर्मा से संपर्क किया और श्री वर्मा ने सारा घटनाक्रम सुनने के बाद मोहन साहू की ओर से न्यायालय उपभोक्ता फोरम प्रतितोषण आयोग छिंदवाड़ा में पैरवी भी करते हुए प्रकरण लगाया अनावेदक प्रबंधक की ओर से अधिवक्ता देशराज सूर्यवंशी ने पैरवी किया एल पी डील का बचाव किया उपभोक्ता फोरम आयोग के पीठासीन न्यायाधीश श्यामा चरण उपाध्याय सदस्य गण मोहन सोनी नीता मालवीय ने दोनों पक्षों को सुनते हुए उपभोक्ता फोरम आयोग ने पाया कि मोहन साहू उपभोक्ता के साथ सेवा में कमी की गई है जिस कारण माननीय न्यायालय ने 55,000 रुपए अनावेदक एलपी डील सुपर मार्केट के संचालक पर जुर्माना ठोका और एक महीने के भीतर राशि अदा करने का आदेश पारित किया उक्त फैसला अधिवक्ता नंदकिशोर वर्मा व रामकांत वर्मा एवं आवेदक मोहन साहू के पक्ष में सुनाया गया !