Type Here to Get Search Results !

16 जनवरी को कर्मचारी आंदोलन के प्रथम चरण में 48 सूत्रों का ज्ञापन सौंपेंगे

0

 16 जनवरी को कर्मचारी आंदोलन के प्रथम चरण में 48 सूत्रों का ज्ञापन सौंपेंगे 


मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष श्री सतीश गोंडाने द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठनों के सामूहिक संगठन संयुक्त मोर्चा के माध्यम से कर्मचारियों की 48 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 16 जनवरी को शाम 4:00 बजे कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा । संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा सभी को यह सूचित करते हुए आग्रह किया गया है कि मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में कर्मचारियों की न्यायोचित 48 सूत्रीय मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा का माध्यम है, बल्कि हमारी एकता और संघर्षशीलता का प्रतीक भी है।

📅 तारीख: 16 जनवरी 2025

🕝 समय: 3:30 बजे ( कलेक्ट्रेट के सामने ग्राउंड में उपस्थिति)

🕓 ज्ञापन समय: 4:00 बजे

📍 स्थान: कलेक्टर कार्यालय, छिंदवाड़ा

हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस कार्यक्रम में अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करें। यह समय है अपनी आवाज़ बुलंद करने का, अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर खड़े होने का।

आपकी उपस्थिति इस आंदोलन को सफलता की ओर ले जाएगी और हमारी मांगों को शासन तक मजबूती से पहुंचाने का माध्यम बनेगी।“एकजुटता में ही शक्ति है। मिलकर चलें, साथ बोलें और अपने हक की लड़ाई लड़ें।

कृपया सभी साथी कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। आपकी भागीदारी हमारे संघर्ष को मजबूत बनाएगे

जिला छिंदवाड़ा के समस्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य गण सेबी उन्होंने आगरा किया है कि वे भी अपने स्तर से भी ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल लेने हेतु सभी को Shamil करें । मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त सभी कर्मचारी संगठन जो की छिंदवाड़ा जिले में कार्यरत है उनके समस्त पदाधिकारी कर्मचारी से अनुरोध है कि वह इस ज्ञापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में होकर ज्ञापन को सफल बनाएं उक्त आंदोलन के समर्थन में श्री जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ एवं संघ में शामिल संगठन के जिला अध्यक्ष क्रमशः श्री दिनेश ठाकुर श्रीमती मालती सिंगारे श्रीमती किरण शर्मा श्री प्रमोद कुमार शर्मा श्री ठाकरे जी, श्री सजीर कादरी रवि विश्वकर्मा श्री हेमंत चाद श्री संजीव कपाले श्री नारायण ढाकने डॉक्टर एमके मौर्य श्री पहलाद उसरेठे श्री शशि तिवारी श्री श्याम कावेरी श्री भूषणशकर डेहरिया श्री सुरेश सूर्यवंशी श्री अरविंद भट्ट श्री राघवेंद्र वसूले श्री आदेश सूर्यवंशी डॉक्टर नागेंद्र सूर्यवंशी वीरेंद्र मालवी अजय डेहरिया शोभित श्रीवास्तव धीरज सरवन खेमचंद माहौरे धर्मेंद्र सूर्यवंशी मतीन कुरेशी ताराचंद भलावी आरिफ कुरैशी जयेश भारद्वाज संजय शुक्ला दीपक भारती, जीपी सोनी मुकेश खरे विनोद कुमार मुंगेर जूलियन तिर्की संजय भावरकर रमेश शर्मा संजय डेहरिया भवानी प्रसाद किशोर साहू नवनीत आचार्य विनोद डेहरिया श्रीमती उषा पाल देवी सिंह राजपूत नीरज गोदरे  दयानंद डेहरिया संजीव कपाले शशि कुमार तिवारी, मीर जाहिद अली एसडीआर तिवारी महेश भादे प्रशांत घौगे, विनोद मालवीय एसब यूवनाती, श्री चरपे जी एमपीडब्ल्य बृजेंद्र भारद्वाज संगठन  में शामिल अन्य पदाधिकारी द्वारा आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ