10 चक्का ट्रक में थे गौवंश राष्ट्रीय हिंदू सेना ने कराया मुक्त
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //
राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू* ने बताया है कि शनिवार की सुबह तकरीबन 8बजे राष्ट्रीय हिंदु सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय जी ने सूचना दिया था कि एक ट्रक सिवनी की तरफ से गौवंश से भरा एक 10 ट्रक आ रहा है जिसमे उपर बोरे भरे है ओर अंदर गौवंश भरे हुऐ है जैसे ही ट्रक दिखा तो राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता की मुस्तेदी के चलते गौवंश से भरी गाडी क्रमांक Mp09AE 1120 पकड़ा गया जिसका पीछा राष्ट्रीय हिंदु सेना के पदाधिकारियो ने उमरिया इशरा से पीछा किया गया जहां अतरवाड़ा के पास राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारियो की सूझबूझ से पकडा गया जिसमे एक तस्कर पकडाये एक फरार हो गया। गाडी को देखा तो उसमें गौवंश क्रूरता पूर्वक डबल पाटेशन मे ठूस - ठूसकर गौवंश भरे हुए थे जो भूखे प्यासे थे इन गौवंशों को महाराष्ट्र कत्लखाना वध हेतु ले जाया जा रहा था । सभी गौवंश को पुलिस के सहयोग से सभी को मेघासिवनी गौ शाला में सुरक्षित उतार दिया गया ।आज की कार्यवाही में *राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली ब्लॉक अध्यक्ष लालू यादव अजय चंद्रवंशी दीपक निर्मलकर कमलेश चंद्रवंशी अतुल गोली अजय नायक* एंव पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा