लोकेश डेहरिया जिलाध्यक्ष गौपाल डेहरिया अतिरिक्त जिलाध्यक्ष मेहरा डेहरिया समाज मनोनीत
छिन्दवाड़ा //उग्र प्रभा //
मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद जिला समिति पुर्नगठन की प्रकिया के तहत आम सभा के माध्यम से निर्धारित तिथि मे जिला अध्यक्ष चुनने के लिए प्रदेश संगठन के माध्यम से आम सूचना डाली गई 29 दिसम्बर दिन रविवार को समाज का मंगल भवन कुसमेली रोड छिंदवाड़ा आमसभा में मेहरा समाज के सदस्य प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला के वरिष्ठ समाजजन मातृशक्तियां पितृ शक्तियां एवं युवाओ ने उपस्थित दी।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर जी की मुर्ति में फूल माला अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुरुआत की
छिन्दवाड़ा जिले के अंतिम छोर सें पहुचें मेहरा समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति के बीच मंचाशील प्रदेश अध्यक्ष बृजेश वट्ट नें चुनावी प्रकिया पर मंच सें संवाद शुरु किया वरिष्ठजनो के सुझाव बारी बारी से मंच पर मांगे जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन नाम सामने आये जिसमे विचार किया गया वोटिंग के अलावा उपस्थित समाज जनो के समर्थन के आधार पर अध्यक्ष चुना जाये यह निर्णय लिया गया।
आम सहमति से बिना चुनाव कराये लोकेश डेहरिया नगर निगम छिंदवाड़ा पार्षद को जिला अध्यक्ष एवं गोपाल डेहरिया इंजीनियर पीडब्लूडी को अतिरिक्त जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया उपस्थित समाजिक बंधुओ द्वारा फूल माला पहनाकर दोनो नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर ढोल नगाडो के साथ खुशी जहीर की गई।
आमसभा के बाद सभी समाजिक बंधुओ के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यावस्था की गई थी।आमसभा में बृजेश वट्ट प्रदेश अध्यक्ष जागेश्वर सुर्जे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डी सी डेहरिया प्रदेश महासचिव श्रीमती सुनीता बम्हनिया प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ वरिष्ठ समाज जन सीताराम डेहरिया पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेलाल डेहरिया पुर्व मंडी अध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया पुर्व जिला अध्यक्ष मेहरा समाज एवं समाज के सदस्य उपस्थित रहे।