मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
हेमराज नागवंशी को हिंदी में पीएचडी अवार्ड
हेमराज नागवंशी ने " मोहन राकेश के नाट्येत्तर साहित्य में मूल्य बोध" विषय पर पीएचडी अवार्ड प्राप्त किया
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: कहते हैं कि प्रतिभा पर लगन भारी पड़ती है, संकल्प में चमत्कारिक शक्ति होती है और जुनून अभावों को रोड़ा नहीं बनने देता है। यही कर दिखाया है अति सामान्य परिवार में पले हेमराज नागवंशी ने। कुडालीकला निवासी तेजलाल नागवंशी व शुकरवती नागवंशी के सुपुत्र हेमराज नागवंशी को बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा उनके शोध प्रबंध "मोहन राकेश के नाट्येत्तर साहित्य में मूल्य बोध" विषय पर पीएचडी अवार्ड हुई है। आपने जे. एच. पी. जी. कॉलेज बैतूल के प्रो. रमाकांत जोशी के शोध निर्देशन व डॉ. मलखान सिंह चौहान के सह शोध निर्देशन, प्रो अमर सिंह के मार्गदर्शन और डॉ. पवन कुमार महलवंशी की देखरेख में अपना शोध कार्य संपन्न किया है। हेमराज की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में परिजनों में तुकाराम बेलवंशी, उमा नागवंशी, धारा सिंह नागवंशी, दुर्गेश, उमा नागवंशी, आशुतोष और लवी प्रमुख हैं।