Type Here to Get Search Results !

जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर अमरवाड़ा, हर्रई और जामई के सहायक यंत्रियों को नोटिस

0

 जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर अमरवाड़ा, हर्रई और जामई के सहायक यंत्रियों को नोटिस 


अपेक्षित प्रगति के लिए एक माह का दिया समय, वरना निलंबन का प्रस्ताव भेजने की कलेक्टर ने दी चेतावनी

छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा //

 कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम सत्र में सड़क संबंधी विभागों में लोक निर्माण विभाग,एम.पी.रोडडेव्लपमेण्टकार्पोरेशन,एन.एच.ए.आई., पी.एम.जी.एस.वाय.आदि के अधिकारियों के साथ प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम,  पी.आई.यू., हाउसिंग बोर्ड, म.प्र. भवन विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ट्राइबल व शिक्षा विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रत्येक निर्माणाधीन कार्य के लिए आगामी 15 दिवस में अपेक्षित प्रगति का अगला स्तर भी निर्धारित किया जिसके अनुसार आगामी बैठक में प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होनें सभी विभागों को सख्त निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे हों। लापरवाह ठेकेदारों को टर्मिनेट किया जाए और निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

चौरई रोड थांवडी कला सें घुघारला खुर्द सडक समय सीमा पर पुर्ण करने दिये निर्देश 


प्रथम सत्र: सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा - पहले सत्र में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें लोक निर्माण विभाग, एम.पी. रोड डेव्लपमेण्ट कार्पोरेशन,  एन.एच.ए.आई. और पीएमजीएसवाई के उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सड़कें विकास और सुविधा का मुख्य आधार हैं और इनका समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण आवश्यक है। उन्होंने अमरवाडा चौरई रोड से घुघरर्लाखुर्द मार्ग का निर्माण शीघ्र पूरा कराने पर विशेष जोर दिया।

जल जीवन मिशन समीक्षा के दौरान अमरवाडा हर्रई जामई सहायक यंत्री को थमाया नोटिस

द्वितीय सत्र: जल जीवन मिशन, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा - दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सभी सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारियों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री और सभी विकासखंडों में पदस्थ सहायक यंत्री भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में जल जीवन मिशन की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्तकी।सबसे कम प्रगति पर अमरवाड़ा, हर्रई और जामई के सहायक यात्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पी.एच.ई. के सभी सहायक यंत्रियों को एक माह का समय देते हुए अपेक्षित प्रगति के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित सहायक यंत्री के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव भेजा जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना केअंतर्गत इंटेकवेल और ओवरहेड टैंक का काम निर्धारित समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही रोड रेस्टोरेशन के कार्य में असंतोष व्यक्त किया और ठीक से कराने के निर्देश दिए।म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले में 6 सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 2 का कार्य पूर्ण हो चुका है, 01 दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर ने शेष सब स्टेशन निर्माण और फीडर सेपरेशन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड को सभी निर्माणाधीन सब हेल्थ सेंटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने, जल संसाधन विभाग को चिनौआ डैम का पानी नहर की टेल तक पहुंचाने, पी. आई.यू. को विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्र आदि का कार्य जनवरी माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मंडी बोर्ड के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ