MP Politics:ladli behna 'ढिंढोरा पीटने के बजाय मांफी मांगे...' कमलनाथ ने 450 वाले गैस सिलेंडर और लाडली बहना योजना पर कसा तंज
भोपाल:// उग्र प्रभा // नितिन वैरागी //मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को लेकर फिर एक बार सियासत गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर लाडली बहनाओं की लाभार्थियों महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की गई। जिसे लोग लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी बता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सत्ता धारी मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि भाजपा सरकार ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का अपना वादा क्यों पूरा
गुरूवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कमल नाथ ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि इस बार लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि जमा की जाएगी। हालांकि भाजपा सरकार इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रही है। कितनी लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं।
पूर्व सीएम शिवराज पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पिछले रक्षाबंधन पर की थी। अब तक वह वादा कितना पूरा हुआ है कितनी लाडली बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा है। कमल नाथ के इस तर्क के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
लाडली बहनों से मांफी मांगे भाजपा
कमल नाथ ने आगे तर्क देते हुए कहा कि इसी तरह भाजपा ने लाडली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। अब इसका कोई जिक्र नहीं है। इसलिए सरकार को लाड़ली बहनों को दिए जा रहे 250 रुपए पर शोर मचाने की बजाय, अब गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना मानदेय को लेकर बहनों से किए गए वादे के लिए माफी मांगनी चाहिए। अपने वादों को भाजपा ने न तो पूरा किया है और न ही पूरा करने का इरादा रखती है।
@ladli_behna_yojna