MP DA Hike Arrear: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1240 से 16000 तक मिलेगा एरियर
MP DA Hike Arrear: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1240 से 16000 तक मिलेगा एरियर |
Head line
1240 से 16000 तक मिलेगा एरियर
मार्च में महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हुआ
620 रुपए से 8000 रुपए तक की बढ़ोतरी
भोपाल / उग्र प्रभा /विवेक राजपूत
MP DA Hike Arrear: मध्यप्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. अब इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) के एरियर की पहली किस्त रक्षाबंधन के पहले मिलेगी. एरियर के लिए प्रोसेस शुरू कर दी गई है. केवाईसी स्टडी करने की जिम्मेदारी कोष एवं लेखा विभाग को दी गई है. पहली किस्त में 2 महीने का एरियर मिलेगा.
मार्च में हुआ था DA Hike
सीएम मोहन यादव ने कर्मचारियों को मिलने वाले एक जुलाई 2023 के 4 प्रतिशत डीए को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2024 में दिया था. उसी समय वित्त विभाग ने जानकारी दी थी कि महंगाई भत्ते के 8 महीने का एरियर तीन किस्तों में दिया जाएगा. अब जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक का एरियर जुलाई, अगस्त और सितंबर में दिया जाएगा.
https://draft.blogger.com/u/1/blog/post/edit/8578346301448605436/8195298924129563526
42% में 4% बढ़ा डीए
मध्यप्रदेश सरकार ने 15 मार्च 2024 को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% बढाया था. अब महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया है. इस आदेश में वित्त विभाग ने कहा था कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया. अब कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से 4% महंगाई भत्ता प्राप्त होगा.
620 रुपए से 8000 रुपए तक की बढ़ोतरी
जनवरी 2024 में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में संवर्ग के हिसाब से 620 रुपए से 8000 रुपए की बढोतरी हुई है. इसके अनुसार, जुलाई में दो महीने का एरियर दिए जाने पर कर्मचारियों के बैंक खातों में 1240 से 16,000 रुपए तक राशि आएगी. तीन महीने का एरियर मिलने पर इस खाते में 1860 से 24,000 रुपए तक जमा होंगे. एरियर की राशि सैलरी से अलग करके कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी.
more news-
सड़क पर लुढ़कते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास में घुसा सरपंच
अब लाडली बहनों के खाते में आएंगे इतने अधिक रुपये, सीएम मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान
नेपाल विमान दुर्घटना में जीवित बचा एकमात्र पायलट - Nepal News Plan Crash