Type Here to Get Search Results !

एक बार फिर चला ‘शरबत-ए-आज़म’ का जादू*

0

    मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

*एक बार फिर चला ‘शरबत-ए-आज़म’ का जादू*

नाटक की अकल्पनीय कहानी को दर्शकों तक पहुँचाने में गीत एवं संगीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 

 उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ विगत रविवार को छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा अपने चर्चित नाटक शरबत-ए-आज़म का दूसरा मंचन किया। एक बार फिर इस नाटक ने अपने जादू में दर्शकों को बाँध लिया। इस बार नाटक में नए कलाकारों के साथ ही संस्था के पुराने कलाकारों ने अभिनय किया जिन्होंने अपने अनुभव से पात्रों को मंच पर जीवित कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी प्रदर्शन हाउसफुल रहा। नाटक का मंचन देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं रंगसमीक्षक गिरिजा शंकर एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर से जी एस प्रजापति उपस्थित रहे जिन्होंने नाटक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस शानदार नाटक का लेखन देश के सप्रसिद्ध लेखक पंकज सोनी और सचिन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। जिसका शानदार निर्देशन सचिन वर्मा ने किया। एक एक दृश्य इस खूबसूरती से गढ़े गए थे कि एक घंटा पच्चीस मिनट तक चले नाटक में दर्शक डूब गए। नाटक की अकल्पनीय कहानी को दर्शकों तक पहुँचाने में गीत एवं संगीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका लेखन अमित सोनी और राकेश राज ने किया। और इन्हें अमित सोनी ने संगीतबद्ध किया। नाटक के ये गीत मंचन के बाद भी दर्शकों की जुबान पर छाए रहे। इन गीतों में स्वर अर्पणा पाटकर, यामिनी पाटकर, अवनि सोनी, अमजद खान ने दिए। नाटक में प्रकाश व्यवस्था नितिन वर्मा एवं पार्श्वध्वनि निकेतन मिश्रा, मेकअप नीता वर्मा, मंच निर्माण की जिम्मेदारी नरसिंगपुर के ऐश्वर्य दुबे ने संभाली और सहनिर्देंशन और मंच सामाग्री में अंबाला हरियाणा के तरूण जलोटा ने सहयोग किया। मंच संचालन रोहित रूसिया ने किया। इसके साथ ही सुवर्णा दीक्षित, हर्ष डेहरिया, नीरज सैनी, अमजद खान ने सहयोग किया। नाटक की कहानी, संस्पेंस, गीत, संगीत, अभिनय, मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, निर्देशन, लेखन सभी की दर्शकों ने दिल खोलकर तारीफ की। नाटक के पश्चात छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने गिरिजा शंकर जी से छिंदवाड़ा में ऑडिटोरियम निर्माण के संबंध में चर्चा की।
*इन्होने किया शानदार अभिनय*

इस नाटक में कुलदीप वैद्य, प्रखर साहू, स्वाति चौरसिया, अमित सोनी, गुंजन मेटेकर, पूनम बचले, प्रभदीप सिंग, युवराज जमोरे, साहिल शाह, नमन चंद्रवंशी, सोनू बोनिया, अबीर वर्मा, हर्ष बिंझारे, कुलदीप विश्वकर्मा, सोनम सोनी, सुमित गुप्ता, अवनि सोनी, अर्पणा पाटकर,  अर्शिल चिचाम, अंकित खंडूजा, दानिश अली, हर्ष डेहरिया, तरूण जलोटा, ऐश्वर्य दुबे आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ