आदिवासी अंचल घुघारला खुर्द की बेटी शालिनी डेहरिया ने किया जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन
पिता ने दिए उड़ने को पंख तो बेटी ने आसमान नाप डाला
अमरवाड़ा उग्र प्रभा - छिंदवाड़ा जिले की तहसील अमरवाड़ा के आदिवासी अंचल की एक छोटे से किसान (जिसके पास में ढाई एकड़ जमीन है) अरविंद डेहरिया एव गांव की आशा अनीता डेहरिया की बेटी शालिनी डेहरिया जो की एक छोटे से गांव घुघरला खुर्द (छिंदवाड़ा और सिवनी जिला की बॉर्डर पर स्थित है) ने देश की एकमात्र संस्था "इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंस से मास्टर ऑफ साइंस इन सर्वे रिसर्च एंड डाटा एनालिटिक्स" (एमएसडी) में चयन होने से छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया शालिनी यहां से डाटा साइंस की मास्टर डिग्री प्राप्त करेगी। डाटा साइंस में अध्ययन कराने वाली यह देश की एकमात्र संस्था है,
जहां से शालिनी मास्टर डिग्री प्राप्त करेगी। शालिनी का अध्ययन का सफर जिले की चौरई तहसील से शुरू हुआ कक्षा के जी से आठवीं तक की पढाई महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल चौरई से की, कक्षा 9वी से 12वीं तक शिक्षा उत्कृष्ट विद्यालय चौरई से शिक्षा प्राप्त की। स्नातक बीएससी मैथ्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा से प्राप्त किया। कोरोना काल की विषम परिस्थित मे चयन परीक्षा में सिलेक्शन होकर देश के सर्वश्रेष्ठ एन आई टी कॉलेज कालीकट से एमएससी इन मैथ्स की डिग्री प्राप्त की। अब देश का एकमात्र संस्थान से डेटा साइंस में एमएससी हेतु अपना नाम दर्ज की, चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर। डाटा साइंस में एमएससी की शिक्षा का अध्ययन करेगी। शालिनी ने बताया कि वह सेल्फ स्टडी करती है। किसान अरविंद डेहरिया की दो बेटी और दो बेटा है बड़ी बेटी का शिक्षा विभाग मे केमिस्ट्री से वर्ग एक में चयन हुआ है, छोटा बेटा बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल से समाजशास्त्र में बीए ऑनर्स की शिक्षा प्राप्त कर रहा है जबकि बड़ा बेटा तुषार ने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इंदौर से बीएससी गणित की शिक्षा प्राप्त कर आगे की शिक्षा छोड़कर पिता की कार्यों में हाथ बताने लगा। शालिनी शालिनी महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल के संचालक एव जिला डेहरिया मेहरा समाज छिंदवाड़ा की उपाध्यक्ष जयविन्द डेहरिया की भतीजी है। शालिनी की सफलता पर चौरई डेहरिया मेहरा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष ललित डेहरिया एवं सभी शिक्षकों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।