Type Here to Get Search Results !

आज होगा नाटक शरबत-ए-आज़म का मंचन

0

  मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

आज होगा नाटक शरबत-ए-आज़म का मंचन

देश के सुप्रसिद्ध रंगसमीक्षक गिरिजा शंकर करेंगे शिरकत

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा/ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा आज दर्शकों की भारी माँग पर नाटक शरबत-ए-आज़म का दूसरा मंचन हिन्दी प्रचारिणी भवन में शाम को ठीक 6 बजकर 55 मिनिट पर किया जाएगा। इस नाटक में मुख्य अतिथि के रूप में देश के सुप्रसिद्ध रंगसमीक्षक और पत्रकार श्री गिरिजा शंकर भोपाल से छिंदवाड़ा आ रहे हैं। विदित हो कि नाटक शरबत-ए-आज़म अपने पहले मंचन के बाद से ही पूरे देश में चर्चित हो गया है।

मंटो की कहानी से प्रेरित इस नाटक का लेखन सचिन वर्मा और पंकज सोनी ने किया है। जिसका निर्देशन सचिन वर्मा कर रहे हैं। यह नाटक एक ऐसे काल्पनिक गाँव की कहानी है जहां पर एक चमत्कारिक कुआं है जिसका पानी शरबत की तरह मीठा है। इस नाटक में अमित सोनी और राकेश राज ने अपने गीतों से चार चाँद लगाए हैं। गीतों को अमित सोनी ने ही संगीतबद्ध किया है। और अमित सोनी, राकेश राज, अमजद खान, सचिन वर्मा, अर्पणा पाटकर, यामिनि पाटकर ने स्वर दिया है। नाटक में अंबाला हरियाणा से तरूण जलोटा, नरसिंगपुर से ऐश्वर्य दुबे, कुलदीप वैद्य, स्वाति चौरसिया, दानिश अली, अर्शिल चिचाम, गुंजन मेटेकर, पूनम बचले, सोनम सोनी, सोनू बोनिया,कुलदीप विश्वकर्मा, अवनि सोनी, अबीर वर्मा, नमन प्रभदीप सिंग, हर्ष बिंझारे, अंकित खंडूजा, युवराज जमोरे, साहिल शाह, नमन चंद्रवंशी आदि अभिनय कर रहे हैं। इसके साथ ही नितिन वर्मा, नीता वर्मा, विनोद प्रसाद ग्यास, वैशाली मटकर आदि सहयोग कर रहे हैं। संस्था के कलाकारों ने छिंदवाड़ा के रंगप्रेमियां से शीघ्र ही अपना स्थान सुरक्षित करने की अपील की है। जिसके लिए 8989919400 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ