Type Here to Get Search Results !

अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद आभार सभा में पंहुच रहे सीएम मोहन यादव कितने डाँ प्रचार्य शिक्षक पक्की सडके सिंचाई संसाधनों की सौगात देंगें सीएम

0

 अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद आभार सभा में पंहुच रहे सीएम मोहन यादव कितने डाँ प्रचार्य शिक्षक पक्की सडके सिंचाई संसाधनों की सौगात देंगें सीएम

अमरवाड़ा / उग्र प्रभा /मध्यप्रदेश की सिर्फ एक विधानसभा सीट अमरवाड़ा पर हाल ही में विधानसभा उप चुनाव 10 जुलाई को सम्पन्न हुआ जिसका कार्य भार नेतृत्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव ने संभाले थे प्रत्याशी नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक नौ बार एक माह के भीतर अमरवाडा पंहुचे रात्रि विश्राम भी किया। चुनाव प्रचार की बागडोर प्रदेश मुखिया डाँ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उईके वन मंत्री चौहान आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय  शाह दिलिप अहरवार राज्यमंत्री सासंद फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला दुर्गा प्रसाद उइके बैतुल विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा विधायक सिवनी दिनेश मुनमुन राय सहित अन्य शासन के मंत्री संगठन के पदाधिकारियों ने धुंआधार चुनाव प्रचार किया और विकास की गंगा भाषणों में बहाई। कढी मशक्कत के बाद साधारण से कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह को 3200 वोट से हराकर भाजपा विजय हुई। मतगणना गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चौथे राउंड से लगातार 17 वे राउंड तक बढत बनाये रखे 18 वे राउंड से पीछे होकर मामुली से वोट से भाजपा फतह कर पाई यह जीत गौडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी के बदौलत नसीब हुई देवरावेन भलावी ने 28000  मत प्राप्त किया जिसमे कांग्रेस की वोट का नुकसान हुआ बटकाखापा हर्रई क्षेत्र ज्यादा वोट भलावी ने काटा जिससे कांग्रेस की वोट कटी और भाजपा को जीत प्राप्त हुई।


*16 जुलाई को सीएम आभार सभा में कितने डाँ प्रचार्य शिक्षक पक्की सडके सिंचाई संसाधनों की सौगात देंगें*


कल 16 जुलाई को मुख्यमंत्री अमरवाडा पहुंच रहे हैं और मतदाताओं कार्यकर्ताओ को आभार व्यक्त करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान विकास की गंगा भाषणो मे बहाया गया अमरवाडा अस्पताल डाँक्टरों के अभाव में मरीज तडप रहे हैं बर्षो सें छोटी बीमारी से लेकर बडी बीमारियों के उपचार के लिए छिंदवाड़ा निजी चिकित्सालय की शरण लेना पढता है बटकाखापा धनौरा पोनार छुई हर्रई खिरेटी अस्पताल सिर्फ बिल्डिंग कागजों में शामिल है यहा अस्पताल है लेकिन डाँ कागजों में शामिल है न अस्पताल में शामिल है क्या मुख्यमंत्री खाली  अस्पतालों में डाक्टरो की सौगात देंगे। शिक्षा जगत की बात करे तो पुरे विकासखंड में तीन प्रचार्य फुल फेलेश है बाकी अतिरिक्त प्रभार से संस्था चल रही कही प्राथमिक शिक्षक हाई स्कूल प्रचार्य का दायित्व संभाल रहे तो कही माध्यमिक शिक्षक संकुल प्रचार्य का दायित्व निभा रहे हैं क्या अमरवाडा की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए गरीबो के बच्चो को अच्छी शिक्षा के मकसद से प्रचार्य शिक्षकों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री। धसनवाड़ा से पौनार ल्यागडुआ से डुंगारिया कच्ची सडको को पक्की सडक की सौगात मिलेगी। हर खेत में पानी पंहुचे प्रधानमंत्री मोदी के सपने अमरवाडा के किसानों के होंगे सकार देखना होगा सीएम की आभार सभा में क्या क्या सौगातें मिलने वाली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ