रिपोर्ट - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
नई दिल्ली में श्री अरविंद : हिन्दी भाषा और विकसित भारत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 25 और 26 जुलाई को
जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक श्री दुबे इस कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे अपना आलेख
उग्र प्रभा समाचार,छिन्दवाड़ा/ 24 जुलाई 2024 / विश्व हिन्दी परिषद, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद एवं इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स नई दिल्ली द्वारा 25 और 26 जुलाई 2024 को एनडीएमसी कन्वेसन सेंटर नई दिल्ली में श्री अरविंद : हिन्दी भाषा और विकसित भारत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें व्याख्यान, नाटक प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह होगा। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी,कवि एवं राष्ट्रपति पुरूस्कार शिक्षक श्री विजय आनंद दुबे महर्षि अरविंद : अतिमानस का महायात्री विषय पर अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे। युग पुरूष श्री अरविंद के जीवन आदर्श और संकल्पों को समर्पित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता के लिये जिले के सभी रचनाकारों, रंगकर्मियों और परिजनों ने श्री विजय आनंद दुबे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।