मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
*छिंदवाड़ा जिले की प्रतिभाओं में संभावनाएं अपार, नारायण सोसायटी फॉर एजुकेशन के प्रयास सराहनीय- श्री नामदेव*
वरिष्ठ साहित्यकार एवं आकाशवाणी उद्घोषक श्री अवधेश तिवारी जी उपस्थित रहे।
आयोजन में ललित कला के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाओं की कला प्रदर्शनी भी लगाई गई
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: *स्थानीय स्वरांजलि नगर ढिमराढाना स्थित श्री नारायण सोसायटी फॉर एजुकेशन के प्रांगण में विगत दिवस कला विद्या की देवी मां सरस्वती के मूर्त रूप का अनावरण करने पधारे संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन के संचालक श्री एन.पी. नामदेव द्वारा छिंदवाड़ा जिले की प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि सतपुड़ा अंचल की प्रतिभाओं में अपार संभावनाएं हैं साथ ही श्री नारायण सोसायटी फॉर एजुकेशन के प्रतिभाओं के प्रोत्साहन से जुड़े प्रयास सराहनीय हैं। उक्त आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में धार जिले से श्री अनूप श्रीवास्तव जी का आगमन हुआ जिन्होंने जिले की ललित कला से जुड़ी प्रतिभाओं का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त आकाशवाणी उद्घोषक श्री अवधेश तिवारी जी उपस्थित रहे। आयोजन में ललित कला के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाओं की कला प्रदर्शनी भी लगाई गई। आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं शास्त्रीय संगीत से जुड़ी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं कलाप्रेमीजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नारायण सोसायटी फॉर एजुकेशन की अध्यक्षा डॉ. श्रीमती मृदुला शर्मा जी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। विदित हो कि सोसायटी द्वारा ज़िले में टेलेंट राइज़िंग किड्स वर्ल्ड तथा स्वरांजलि श्री नारायण संगीत महाविद्यालय का संचालन किया जाता है।