Type Here to Get Search Results !

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में सहभागी हुए विजय आनंद दुबे

0

              मोहिता जगदेव

       उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

महर्षि अरविंद - अतिमानस का महायात्री"     विषय पर प्रस्तुत किया अपना आलेख 

उपस्थित श्रोताओं को अपनी कविताओं से भी किया मंत्रमुग्ध

उग्र प्रभा समाचार,  छिन्दवाड़ा:,विश्व हिन्दी परिषद,नई दिल्ली द्वारा विगत 25 व 26 जुलाई को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में वरिष्ठ रंगकर्मी,कवि एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे ने सारगर्भित सहभागिता की। हिन्दी के स्वर्णिम भविष्य एवं युगपुरुष श्री अरविंद घोष के विचारों पर हुए मंथन में अपना आलेख "महर्षि अरविंद - अतिमानस का महायात्री"     विषय पर प्रस्तुत किया।   साथ ही इस अवसर पर आयोजित कविसम्मेलन में अपनी कविताओं से वातावरण में देशभक्ति के रंग बिखेरे और उपस्थित सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

......................

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ