Type Here to Get Search Results !

शासकीय महाविद्यालय सौंसर में समय प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

0

   मोहिता जगदेव 

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा 

"वक्त की हर घड़ी में सद्कर्मों का निवेश जीत दिलाता है": प्रो. अमर सिंह 

" बुरा वक्त सिर्फ वह है जिसका सदुपयोग नहीं होता है ": प्रो. अमर सिंह 

" वक्त बर्बाद करने वालों को वक्त ठिकाने लगा देता है ": प्रो.  अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार,सौंसर छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय सौंसर में व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा समय प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला में  मुख्य प्रेरक वक्ता शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने छात्रों को बताया कि छात्र जीवन कैरियर निर्माण का स्वर्णिम अवसर होता है। जीवन में मिले समय में  मूल्यों का निवेश करके ऊर्जा के सदुपयोग से मनचाही सफलता प्राप्त की जा सकती है। बुरा वक्त सिर्फ वह होता है जिसका सदुपयोग नहीं होता है। वक्त का दुरुपयोग करने वाले लोगों को वक्त ठिकाने लगा देता है। हर घड़ी शुभ घड़ी होती है, बस जरूरत है लक्ष्य पर फोकस करके कर्मसिद्धि से परिणाम अपने पक्ष में हासिल कर लेने की। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य डॉ. वाय. के. शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच भावी जीवन की चुनौतियों से जूझने के लिए पूर्व तैयारी का मंच है,  जिसका छात्र अपने व्यक्तित्व को अनूठा बनाने के लिए कर सकते हैं।

खासकर ग्रामीण परिवेश के छात्रों को अपनी हिचकिचाहट को दूर करने के लिए संप्रेषण कौशल के प्रभावी इल्म को यहां सीखा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की एनसीसी अधिकारी प्रो. सिंपल पाटिल ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्र अपने अन्दर के व्यक्तित्व को परिष्कृत करके अथाह आत्मबल से सामाजिक सरोकारों के लिए बेहतर नागरिक की भूमिका अदा कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. डी. के. इंदौरकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर क्षण में कार्मिक रूप से उपस्थित रहकर छात्र विकास की हवा को अपने पक्ष में कर सकते हैं। प्रो. विजय मंडराह ने कहा छात्र कर्म को पूजा मानकर मनचाही सफलता के हकदार बन सकते हैं। कार्यशाला में छात्रों के साथ समस्त कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ