Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

0

        मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा : हर साल 1 जुलाई को पूरा भारत राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने के लिए एकजुट होता हैं । यह दिन डाॅक्टर की अमूल्य सेवा और अथक समर्पण को पहचानने के लिए समर्पित है जो हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । छिंदवाड़ा जिले के डाॅक्टर्स ने भी इस परंपरा को निभाते हुए इंडियन मेडिकल एशोसिएशन द्वारा छप्पन भोग रेस्टारेंट में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन किया । जिसमें जिले के सभी डाॅक्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे । 
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस विशेष दिवस को मनाने डाॅ. सुधीर शुक्ला ,श्रीमती अल्पना शुक्ला ,डाॅ अजयमोहन वर्मा ,डाॅ पी के श्रीवास्तव,डाॅ संजय राय ,डाॅ दुबे ,डाॅ शोभा मोइत्रा,डाॅ निर्णय पांडे ,डाॅ मुक्ता पांडे ,डाॅ प्रज्ञा वर्मा , डाॅ दीपी महाजन ,डाॅ मलिक ,डाॅ समता मलिक, ,डाॅ डोडानी , डाॅ रंजना ,डाॅ टांडेकर, डाॅ भारती बादलानी डाॅ सी एम गेड़ाम ,श्रीमती सीमा गेडाम  ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में गीत ,गज़ल भी प्रस्तुत किए गए । श्रीमती सीमा गेड़ाम की शानदार गज़ल प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम के बाद चिकित्सकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ