Type Here to Get Search Results !

सतपुड़ा सृजन श्रृंखला की शुरुआत

0

     मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

सतपुड़ा सृजन श्रृंखला की शुरुआत 

कवयित्री अंजुमन आरज़ू एवं कवयित्री दीपशिखा सागर की रचनाओं का होगा पाठ

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन की छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा सतपुड़ा सृजन श्रृंखला की शुरुआत की जा रही है जिसमें सतपुड़ा अंचल को अपनी कला से समृद्ध करने वाले रचनाकार का रचना पाठ, विमर्श, चित्र प्रदर्शनी, सांगीतिक प्रस्तुती, नाटक आदि शामिल किए जाएंगे।  इसी क्रम में पहला आयोजन 20/07/2024 दिन शनिवार  को स्थानीय आई पी एस काॅलेज में शाम ठीक 6 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत अंजुमन आरज़ू एवं दीपशिखा सागर अपनी रचनाओं का पाठ करेंगी। इन रचनाओं पर वक्तव्य देंगे चंदन अयोधि, सुवर्णा शेखर, रोहित रूसिया, नितिन जैन। यह आयोजन वनिता मंच के सहयोग से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं वनिता मंच पर इस आयोजन में सम्मिलित होने हेतु निवेदन करता है। सचिव शेफाली शर्मा ने बताया कि सम्मेलन सम्भावना श्रृंखला को भी फिर से शुरू करने जा रहा है, जिसमें नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ