Type Here to Get Search Results !

रविवार को नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान श्रीजगन्नाथ

0

    मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा 

 रविवार को नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान श्रीजगन्नाथ

7 जुलाई रविवार को छोटी बाजार छिंदवाड़ा से रथ यात्रा का आयेाजन  

इस बार चल समारोह  में कांस्य प्रतिमाएं भी 

उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान श्रीजगन्नाथ की छिंदवाड़ा शहर में निकलने वाली रथयात्रा इस बार भी छोटी बाजार से निकाली जाएगी। इसकी तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार 7 जुलाई को यह भव्य आयोजन श्रद्धाभाव के साथ संपन्न किया जाएगा। श्रीजगन्नाथ आराधना स्थली 5नाट्य गंगा,छोटा बाजार छिन्दवाड़ा से मध्याह्न 12.30 बजे विविध पूजनअर्चन के संस्कारों के साथ रथ यात्रा शुरू होगी।  रथयात्रा की अगुवाई  लोक कलाकार मंडल के संग भक्तिनृत्य गान करते हुए करेंगे। रथ यात्रा नगरभ्रमण करते हुए श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर टाउनहाल पहुंचेंगी। यहां दर्शन और सेवा के बाद रथ यात्रा वर्धमान सिटी के लिए प्रस्थान करेगी। शाम  5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वर्धमान सिटी स्थित श्रीजगन्नाथ सेवा केंद्र में प्रतिष्ठा,महाआरती जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ महाप्रसाद एवं प्रसिद्ध शिव तांडव ग्रुप की विशेष प्रस्तुति का आनंद लेंगे।  इस अवसर पर पावन धाम द्वारिकापुरी से आचार्य  विजेन्द्र शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस बार चल समारोह  में कांस्य प्रतिमाएं भी 

श्रीजगन्नाथ सेवा केंद्र के पं.स्पंदन विजय आनंद दुबे ने बताया कि  श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन के साथ ही श्रीरंगनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से आई श्री नारायण स्वामी,श्रीदेवी और भूदेवी की कांस्य प्रतिमाएं भी इस  रथयात्रा में इस बार शामिल की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ