मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
" उच्च शिक्षा अंतर्निहित संभावनाओं के द्वार खोलती है": प्रो. पटवारी
"संघर्षों की सतत श्रृंखला सुअवसरों की राह खोलती है ": प्रो कलमधार
उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में राष्ट्रीय सेवा योजना और व्यक्तित्व विकास विभाग के संयुक्त आयोजन में उच्च शिक्षा सपनों की पूर्ति के पंख विषय पर व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा की हिंदी विभाग की प्रो. टीकमणि पटवारी ने सभाकक्ष में उपस्थित छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा सपनों की पूर्ति के पंख खोलती है। युवाओं के लिए स्वयं को तलाशने, तराशने और तकदीर बदलने के लिए इसे और स्वर्णिम अवसर कोई हो ही नहीं सकता है। उच्च शिक्षा प्राप्ति के दौरान पड़ी वैचारिक नींव पर भावी जीवन के सपनों का महल खड़ा होता है।
नकारात्मक आचरण भावी संभावनाओं पर पानी फेर देता है": प्रो. सिंह
" हौसलों की उड़ान से सपनों को साकार किया जाता है: प्रो. विश्वकर्मा
दूसरे विशिष्ट वक्ता कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के हिंदी के प्राध्यापक डॉ. विजय कलमधार ने कहा कि सतत संघर्षों की श्रृंखला सुअवसरों की राह खोलती है, जिसके लिए स्वयं को अथाह धैर्य, लगन, फोकस, संकल्प और अनुशासन से गुजारना पड़ता है। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि अभावों को ताकत बनाने की कला व्यक्ति को आसमानी ऊंचाइयां प्रदान करती है, जिसमें बहानेबाजी, टालमटोली और निष्क्रियता का कोई स्थान नहीं होता है। सफलता लक्ष्य पर सतत श्रम करने के उद्यम का प्रतिफल होती है। क्रीड़ाधिकारी प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा ने कहा कि हौसलों की उड़ान से सपनों को साकार करने में मदद मिलती है, सफल होने के लिए व्यक्ति को जिजीविषा, जुझारू और जीवट बनना पड़ता है। कार्यशाला में कालेज के सभी कर्मचारी। अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।