आंचलकुंड दरबार के दादाजी सुखराम दास के पुत्र धीरेन्द्र शाह को कांग्रेस ने बनाया अमरवाडा विधानसभा प्रत्याशी
अमरवाड़ा /उग्र प्रभा
अमरवाड़ा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) से कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को मैदान में उतारा है। धीरेंद्र शाह 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे। नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे।
कौन है धीरेंद्र शाह
धीरेंद्र शाह आंचलकुंड दरबार के दादाजी सुखराम दादा जी के पुत्र हैं।अमरवाड़ा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को बनाया प्रत्याशी पिछले वर्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पुर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे आंचलकुंड धाम...दादा दरबार में माथा टेककर सुखराम दादाजी के हाथों सें खाई थी भभूति। छिंदवाड़ा नव निर्वाचित सांसद बंटी साहू भी लोकसभा चुनाव के दौरान आशीर्वाद लेने पहुंचे थे आंचल कुंड दादा दरबार
जहां भाजपा के नेता टेकते हैं माथा...वहां से कमलनाथ ने निकाला प्रत्याशी,
,