हड़ाई हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
हर्रई / उग्र प्रभा - शासन के निर्देश अनुसार नवीन शिक्षण सत्र का प्रारंभ 18 जून 2024 को प्रारंभ हुआ, संस्था के प्रचार्य अमरसिंह परतेती एवं सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में,कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, सर्वप्रथम मां शारदे के छायाचित्र पर तिलक, माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, उनका स्वागत किया गया, साथ ही साथ छात्रों को नवसत्र की निशुल्क पुस्तक प्रदान की गई, शाला प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा फलदार एवं औषधि पौधों का पौधारोपण भी किया गया, उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक डी.सी डेहरिया,डी. के .डेहरिया, देवेंद्र कुमार डहरिया, जे.आर. उईके, आर.एस चौरसिया, मनीष कुमार जैन, मनोज कुमार बनवारी, श्रीमती तपस्या बांगरे, श्रीमती सरिता डेहरिया, एवं संस्था प्रमुख ए एस परतेती उपस्थित थे,*