Type Here to Get Search Results !

विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्ही आन्या दीक्षित ने किया वृक्षारोपण

0

 विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्ही आन्या दीक्षित ने किया वृक्षारोपण 

परासिया / छिंदवाड़ा / उग्र प्रभा :-  विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन वर्षीय नन्ही आन्या दीक्षित पिता आयुष दीक्षित ने वृक्षारोपण किया आन्या ने 2 वृक्ष लगा अपने जीवन के पहले वृक्षारोपण की शुरुवात की । आज लोग विकास के अंधे दोड़ में भाग रहे है अभी से हमे अपने बच्चे जो कल का भविष्य है उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना आवश्यक है नन्ही बच्ची आन्या ने एक छोटी सी उम्र में एक अच्छी पहल की। पिता आयुष दीक्षित ने बताया कि अब से हर वर्ष आन्या के जन्मदिवस पर जीतने वर्ष की आन्या होगी उतने वृक्ष लगाने का प्रण लिया है वर्तमान समय में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हमे पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए पेड़ पौधे को काटने से बचना चाहिए एवं सभी नागरिकों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ