19 जून 2024 पौधा रोपित व सिवनी के गरीब बस्ती में जाकर मनाया जन्मोत्सव
सिवनी / उग्र प्रभाहर वर्ष की भांति इस साल भी बिगत 30 वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत हमेशा जरूरतमंदों की सहायिका आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की शिक्षा में मददगार जन समस्या निवारण संस्थान की जिला अध्यक्ष मेहरा समाज संगठन की राष्ट्रीय महासचिव (महिलाप्र) भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सिवनी की उत्कृष्ट अभिकर्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला सिवनी में पैरालीगल वॉलिंटियर वरिष्ट समाजसेवी श्रीमती पार्वती डेहरिया ने अपना जन्मोत्सव 19 जून को सिवनी के गरीब बस्ती में जाकर बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कर व ड्रीमलैंड सिटी पूरन विहार कालोनी गार्डन में जाकर ओषधीय फलदार छायादार पौधों का किया पौधारोपण पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी कालोनी रहवासियों ने लिया व सपथ लिया कि पेड़ो को हम सभी अपने बच्चों की तरह देखभाल करेंगे। इसके बाद छिड़िया पलारी सिवनी आंगनवाड़ी में जाकर नन्हे मुन्हे बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पढ़ने व पोस्टिक आहार वितरित किया बच्चों ने बहुत ही शानदार गीत पोयम की प्रस्तुति दी। आगे छिड़िया पलारी ग्राम पंचायत में पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया रोग की जानकारी के बारे में उपस्थित नागरिकों को स्वस्थ विभाग के माननीय श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने सिकल सेल की बीमारी के बारे में जानकारी दी साथ ही सीएच्ओ दीक्षा ठाकुर मैडम द्वारा सिकल सेल की बीमारी व उपचार रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थिति नागरिकों जानकारी दी। सभी ने सिकल सेल की बीमारी के बारे में प्रश्नोत्तर भी किया।
वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती पार्वती डेहरिया हमेशा जरूरतमंदों का सहयोग करती हैं वह समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संपर्क नंबर 7000132382 देकर सिवनी शहर के गरीब बच्चों महिला पुरुषों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं । साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क सिलाई बुनाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लगातार जारी किये हुए है ।एवं प्रशिक्षित महिलाओं को फैशन डिजाइन का कोर्स करवा रही है व जन्मोत्सव में भी सिवनी जिले निवासियों से आग्रह कर रहे हैं कि बच्चों को पढ़ाने हेतु वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु हमारे मिशन से लाभान्वित हो । बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रुचि कर खेल भी खेले इसके साथ ही अपने घर के आसपास स्वस्थ वातावरण निर्मित रखें सभी शुभ अवसरों पर पर्यावरण को बचाने हेतु एक पेड़ अवश्य लगाएं पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ की जवाब देही आवश्यक रूप से रखें । समाज सेवी पार्वती डेहरिया ने कहा कि आज आप सभी की गरिमामयी उपस्थित से जन्मोत्सव में चार चांद लगा इसमें छिड़िया पलारी के सरपंच रामगोपाल डहेरिया सचिव प्रार्थना सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या दाहिया, मेहरा डहेरिया समाज के युवा जिला अध्यक्ष श्री मनोहर डहेरिया, जन समस्या निवारण संस्थान की उपाध्यक्ष अमृत बेदी जिला सचिव मनीष साहू कोषाध्यक्ष इमरान खान बरघाट ब्लाक अध्यक्ष मंजू चक्रवर्ती विकाश ठाकुर सचिन सनोडिया, रामबती सनोडिया,आशा डेहरिया अमृता दुबे अनिता प्रजापति, सोनम ठाकुर, अभिलाषा, जूही, मान्या, गीतिका , शिवकुमारी, पूनम,आरती,तरन्नुम, व न्यू अभिनव प्रयास के इमरान खान आदि की गरिमामयी उपस्थिति में जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देकर जन्मोत्सव संपन्न हुआ।